ETV Bharat / state

भीमताल में तीन दिन में दो महिलाओं को मारने वाले बाघ को आदमखोर घोषित करने की मांग, डीएम ने स्कूल बंद कराए

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 11, 2023, 8:38 AM IST

Demand to declare Bhimtal tiger a man-eater नैनीताल के भीमताल ब्लॉक में तीन दिन के अंदर बाघ ने दो महिलाओं को मार डाला है. ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए डीएम ने इलाके के स्कूल बंद करने को कहा है. वन विभाग का कहना है कि बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश की जा रही है. कैमरा ट्रैप के साथ ही पिंजरे भी लगाए गए हैं. इलाके के लोग बाघ को आदमखोर घोषित करने की मांग कर रहे हैं.

Bhimtal man eater
नैनीताल बाघ

हल्द्वानी: भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिनरों के तोक डोब गांव में बाघ के हमले से दो महिलाओं की मौत को लेकर ग्रामीणों में रोष है. ऐसे में स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने वन विभाग से बाघ को आदमखोर घोषित करने की मांग की है. साथी ही जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सुरक्षा की दृष्टि से घटना वाले आसपास के छात्रों के स्कूलों को बंद रखने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देश दिये हैं.

ग्रामीणों के मुताबिक रविवार को भी बाघ भीमताल ग्राम पंचायत पिनरों के तोक सल्यूडा में घूमता हुआ दिखा. बाघ को देख ग्रामीणों ने शोर मचाया. बाघ के दिखने की सूचना लगते ही वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बाघ भाग चुका था. बाघ के हमले के बाद से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. रविवार को स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचे डीएफओ का घेराव भी किया. ग्रामीणों ने बाघ को आदमखोर घोषित कर करने की मांग उठाई है.

भीमताल में बाघ ने तीन दिन में एक और महिला को फिर बनाया निवाला: भीमताल के कई क्षेत्रों में इन दिनों बाघ और गुलदार का आतंक है. तीन दिन के भीतर बाघ 2 महिलाओं को निवाला बन चुका है. बाघ के हमले के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. लगातार हो रहे बाघ के हमलों से ग्रामीण आक्रोशित हैं. उनका आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही उन पर भारी पड़ती जा रही है.

बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए: डीएफओ नैनीताल चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि लोगों से अपील की जा रही है कि जंगल क्षेत्र में नहीं जाएं. इसके अलावा बाघ को पकड़ने के लिए ट्रेंकुलाइजर टीम जुटी हुई है. बाघ की निगरानी करने के लिए कैमरा ट्रैप भी लगाया गया है. इसके अलावा पिंजरे भी लगाए गए हैं जिससे बाघ को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. साथ ही बाघ को आदमखोर घोषित करने के लिए अधिकारियों से भी वार्ता की जा रही है.
ये भी पढ़ें: नैनीताल में नहीं थम रहा बाघ का आतंक, घास काटने गई महिला को बनाया निवाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.