ETV Bharat / state

काठगोदाम में घरवालों की डांट से क्षुब्ध 12वीं की छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम, घर में छाया मातम

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 13, 2024, 6:42 AM IST

Girl student died in Kathgodam अगर आप अपने बच्चों को छोटी-छोटी बातों पर डांट फटकार लगाते हैं तो सावधान हो जाएं. आपकी ये डांट आपके बेटा-बेटी के कोमल मन पर नकारात्मक असर डाल सकती है. जिससे आपको बाद में जीवन भर पछताना पड़ सकता है. हल्द्वानी के काठगोदाम में 12वीं की किशोरी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. पढ़िए क्या है ये पूरा मामला.

Girl student died in Kathgodam
हल्द्वानी समाचार

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र की रहने वाली 12वीं की एक छात्रा का शव कमरे में मिला है. परिवार वालों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. छात्र की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पूछताछ में पता चला की छात्रा के परिजनों ने किसी बात को लेकर उसे डांट दिया था. जिसके बाद छात्रा ने आत्मघाती कदम उठा लिया.

बताया जा रहा है कि काठगोदाम थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी शहर के निजी स्कूल में 12वीं की छात्रा थी. शुक्रवार को छात्रा की प्री बोर्ड की परीक्षा थी. परिजनों के मुताबिक छात्रा गुरुवार रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गई. दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. घर वाले भी खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सोने चले गये. सुबह काफी देर तक छात्रा जब कमरे से बाहर नहीं आई तो घरवालों को लगा कि रात में पढ़ाई करने के बाद देर सुबह तक सो रही होगी.

छात्रा की मां उठकर घर के कामों में व्यस्त हो गई. जब काफी देर तक छात्रा के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मां उसे उठाने पहुंची. मां ने कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला. दरवाजा न खुलने पर चिंतित घरवालों ने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए. छात्रा छत के कुंडे से लटकी मिली. आनन-फानन में घरवालों ने उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि परिजनों ने किसी बात को लेकर उसे डांट दिया था. इसके वजह से किशोरी ने आत्मघाती कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Suicide in Haldwani: बेरोजगार युवक ने की आत्महत्या, कहानी सुन रो पड़ेंगे आप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.