ETV Bharat / state

युवक की मौत पर गुस्साए लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों का किया घेराव, रखी ये मांगें

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 6:05 PM IST

11 हजार केवी की विद्युत लाइन की तार युवक के ऊपर गिरने और उसकी मौत के मामले में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों का घेराव किया.

protest against electricity department

हल्द्वानीः नैनीताल रोड पर 11 हजार केवी की विद्युत लाइन की तार टूटकर एक युवक पर गिर गई थी. जिसकी चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मामले में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने मांग की कि मृतक आश्रितों को मुआवजा और लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

24 सितंबर की सुबह नैनीताल रोड पर 11 हजार केवी की विद्युत की लाइन की तार टूट कर एक युवक पर गिर गयी थी. जिसमें युवक की दर्दनाक मौत हो गयी थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. जिसके बाद से स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ लगातार आक्रोश बना हुआ है.

विद्युत विभाग का घेराव.

पढ़ेंः बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट्स में छलक रहे जाम, आबकारी विभाग ने मारा छापा

आज कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव किया और मृतक की पत्नी को नौकरी देने और लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप दिया गया है. अगर जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं होती तो वे उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे.

Last Updated :Sep 26, 2020, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.