Bus accident in Haldwani: कार से टकरा कर बस पलटी, महिला यात्री की मौत, 20 से अधिक घायल

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 6:50 PM IST

Etv Bharat

हल्द्वानी में अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर गरम पानी के नजदीक एक टैक्सी केमू बस से जा टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस सड़क पर पलट गई. हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हल्द्वानी: अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग गरम पानी के पास शीतला खेत जा रही केमू की बस से एक टैक्सी टकरा गई. जिसकी वजह से बस सड़क पर पलट गई. इस हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई. जबकि 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हल्द्वानी से शीतला खेत अल्मोड़ा जा रही केमू बस और एक कार में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिससे बस सड़क पर पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें: Joshimath Sinking: क्यों फट रही जोशीमठ की जमीन? पता लगाने में जुटी NGRI की टीम

बताया जा रहा है कि कार चालक को नींद की झपकी आने के कारण चमडिया थाना में जनपद नैनीताल के पास बस से टक्कर हो गई. जिससे बस सड़क पर पलट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को निकाल कर अस्पताल भेजा.

दुर्घटना में एक महिला यात्री मुन्नी बेलवाल (55 वर्ष) पत्नी मोहन चंद्र, निवासी छड़ेल हल्द्वानी की मृत्यु हो गई. गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है. जबकि मामूली रूप से घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद वापस भेज दिया गया. हादसे की वजह से सड़क पर जाम लग गया. घायलों में 2 यात्री बिहार, 4 यात्री हैदराबाद और बाकी यात्री उत्तराखंड के निवासी हैं. इन सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.