चमोली जोशीमठ भूधंसाव के कारणों की जांच Investigation of causes of Joshimath landslide हो रही है इसके लिए प्रदेश के साथ ही देश के कई जाने माने वैज्ञानिकों की टीमें जोशीमठ में जांचें कर रही हैं वैज्ञानिकों की टीम जोशीमठ और उसके आसपास के इलाकों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने में लगे हैं इसी कड़ी में नेशनल जियोफिजिकल इंस्टिट्यूट हैदराबाद Hyderabad National Geophysical Institute की टीम भी जोशीमठ पहुंची है हैदराबाद से आई इस टीम ने जोशीमठ की जमीनों की धारण क्षमता नापने का काम शुरू कर दिया है नेशनल जियोफिजिकल इंस्टिट्यूट की टीम जोशीमठ के अलग अलग क्षेत्रों का दौरा कर रही है जिसमें जमीनों की क्षमता को नापने का काम किया जा रहा है नेशनल जियोफिजिकल इंस्टिट्यूट जोशीमठ में जमीनों में हो रहे धंसाव पर रिपोर्ट तैयार कर सरकार को देगी जिसके बाद सरकार की ओर से आगे इस पर कार्यवाही की जाएगी पढ़ें Joshimath Sinking एक्सपर्ट निकालेंगे जमीन में दफन राज स्टडी पर तैयार करेंगे फ्यूचर मॉडलइसके साथ ही जोशीमठ पहुंची टीम ने रोपवे के पास आ रही दरारों का निरक्षण किया साथ ही शंकराचार्य मठ में आ रही दरारों एवं आसपास के घरों में दो दिनों के भीतर आई दरारों का भी निरीक्षण किया जिसमें पता चला है कि जोशीमठ में दरारों में लगभग 1 मिमी की मामूली वृद्धि हुई है जिसकी निगरानी की जा रही है साथ ही दरारों से पैटर्न को भी देखा जा रहा हैपढे़ं Joshimath Sinking जनता के हितों के लिए कोई प्रोजेक्ट बंद करना पड़े तो संकोच नहीं करना चाहिए हरीश रावतप्रभावितों के लिए राहत पैकेज पर हो रहा काम जोशीमठ में आपदा के बाद राज्य सरकार अपनी तरफ से करोड़ों रुपए जोशीमठ पीड़ितों के लिए जारी कर रही है चाहे वो राहत और बचाव कार्य हो या फिर पीड़ितों को सुरक्षित दूसरे स्थान पर पहुंचाना इतना ही नहीं जोशीमठ आपदा के लिए राज्य सरकार एक पूरा ब्लूप्रिंट तैयार कर रही है ताकि केंद्र सरकार के आगे उसको रखा जा सके और जोशीमठ के लिए एक राहत पैकेज मांगा जा सके उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार जोशीमठ की त्रासदी को देखते हुए पुष्कर सिंह धामी सरकार को राहत पैकेज जारी कर सकती है