ETV Bharat / state

बार एसोसिएशन ने CJI और विधि मंत्री से की मांग, नैनीताल हाईकोर्ट में करें जजों की नियुक्ति

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 10:47 AM IST

नैनीताल हाईकोर्ट में जजों की कमी है. लंबित वादों को देखते हुए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक की गई. बैठक में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश व विधि मंत्री भारत सरकार से उत्तराखंड हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति शीघ्र किये जाने की मांग की गई है.

Nainital High Court
नैनीताल हाईकोर्ट

नैनीताल: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कमी पर चिंता व्यक्त की है. एसोसिएशन ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश व विधि मंत्री भारत सरकार से उत्तराखंड हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति शीघ्र किये जाने की मांग की है.

बुधवार को हाईकोर्ट बार एसोसियशन कार्यकारिणी की एक बैठक बार सभागार में आहूत की गयी. इसमें उच्च न्यायालय उत्तराखंड में न्यायाधीशों की कमी के बारे में चर्चा की गयी. कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा अपने विचार रखते हुए कहा गया कि उच्च न्यायालय उत्तराखंड में लम्बित वादों की संख्या को देखते हुए उनके निस्तारण हेतु न्यायाधीशों की कमी है. जिस कारण वादकारियों को न्याय मिलने में काफी समय लग जाता है.

निकट भविष्य में भी कुछ न्यायाधीशों को सेवानिवृत्त होना है. ऐसी स्थिति में वादों के और अधिक लम्बित रहने की सम्भावना बढ़ जायेगी. इस सम्बन्ध में मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय तथा विधि मंत्री से उच्च न्यायालय उत्तराखंड में न्यायाधीशों की नियुक्ति शीघ्र करवायी जाने हेतु निवेदन किया गया. जिससे कि आम जन मानस को न्याय समय से मिल सके.
ये भी पढ़ें: देहरादूनः फर्जी जमानती पेश करने पर आरोपियों की सजा बरकरार, काटनी होगी 3 साल की सजा

बैठक की अध्यक्षता प्रभाकर जोशी अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन तथा संचालन विकास बहुगुणा महासचिव हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा किया गया. बैठक में चरणजीत कौर (उपाध्यक्ष), मुकेश कुमार कपरवान (उपसचिव), नवीन सिंह बिष्ट (उपसचिव), सिद्वार्थ जैन (कोषाध्यक्ष) योगेश कुमार शर्मा (पुस्तकालयाध्यक्ष), सौरव कुमार पांडे, नीति राम, कान्ति राम शर्मा, गौरव कांडपाल उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.