ETV Bharat / state

लालकुआं-रुद्रपुर ट्रैक पर ट्रेन से टकराया हाथी का बच्चा, इलाज के लिए पहुंची टीम

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 2:04 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 3:34 PM IST

लालकुआं रुद्रपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से हाथी का बच्चा घायल (baby elephant collided with train on railway track) हो गया है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. घायल हाथी के पास हाथियों का झुंड मौजूद है, इसलिए वन विभाग की टीम घायल हाथी का इलाज नहीं कर पा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लालकुआं रुद्रपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से टकराया हाथी का बच्चा.

हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज अंतर्गत लालकुआं रुद्रपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से हाथी का बच्चा (Baby elephant on Lalkuan Rudrapur railway track) टकरा गया. हादसे में हाथी का बच्चा गंभीर रूप से घायल (Baby elephant injured in train collision) हो गया है. बताया जा रहा है कि एक हथिनी और उसका बच्चा रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे थे तभी ट्रेन आ गई. इसमें हथिनी तो बच गई लेकिन बच्चा ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन से टक्कर के बाद हाथी का बच्चा खाई में गिर गया.

वहीं, सूचना पर तराई केंद्रीय वन प्रभाग टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम टीम के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन हथिनी मौजूद रहने के कारण वन विभाग घायल हाथी का रेस्क्यू नहीं कर पाई. इसके बाद वन विभाग ने पंतनगर विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सक एवं वन विभाग के पशु चिकित्सकों को मौके पर बुलाया.
ये भी पढ़ेंः संगीनों के साए में स्कूल पहुंच रहे बच्चे, अभिभावक घर लौटने तक लेते रहते हैं खबर, जानिए क्यों ?

डीएफओ संदीप कुमार का कहना है कि जैसे ही रेस्क्यू टीम हाथी के बच्चे के उपचार के लिए उसके नजदीक जा रही है. तभी हथिनी तेज चिंघाड़ते हुए कर्मियों को खड़ेद दे रही है. फिलहाल मौके पर हाथियों का झुंड भी आ गया है. मौके पर जेसीबी मशीन बुलाई गई. हाथियों को खदेड़ने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही घायल हाथी का रेस्क्यू कर लिया जाएगा. हाथी की उम्र करीब ढाई साल है.

Last Updated : Dec 18, 2022, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.