ETV Bharat / state

हल्द्वानी में केजरीवाल के रोड शो में 'तिरंगे' के अपमान का आरोप, जांच के आदेश

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 3:01 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 3:28 PM IST

Uttarakhand Aam Aadmi Party
उत्तराखंड आम आदमी पार्टी

हल्द्वानी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तिरंगा यात्रा के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप लगा है. जिसके बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.

हल्द्वानी: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को हल्द्वानी में रहे. इस दौरान उन्होंने तिरंगा यात्रा भी निकाली. लेकिन स्थानीय लोगों ने यात्रा में तिरंगे के अपमान का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तिरंगा यात्रा के साथ राष्ट्रीय ध्वज झाड़ू के साथ लिपटा दिखा, जो जघन्य अपराध है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को शिकायती पत्र सौंपा है. सिटी मजिस्ट्रेट ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

जानकारी देतीं सिटी मजिस्ट्रेट.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में AAP का दूसरा चुनावी वादा, केजरीवाल ने प्रदेशवासियों को दी 6 गारंटी

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुकी है तो अब केजरीवाल ने दूसरी गारंटी लोगों को दी है. दूसरी गारंटी में रोजगार के मुद्दे को केजरीवाल ने उठाया है. रविवार को हल्‍द्वानी पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्‍म करने के बाद तिरंगा संकल्‍प यात्रा में शामिल हुए.

आरोप है कि तिरंगा संकल्प यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज के साथ झाड़ू को लिपटाया गया था. इसी को लेकर हल्द्वानी के लोगों में नाराजगी है. लोगों ने आज प्रशासन को इससे संबंधित शिकायती पत्र सौंपा है.

बता दें, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर जनता को 6 गारंटी दी हैं. जिसमें हर घर रोजगार, तब तक हर महीने 5 हजार रुपये का भत्ता, नौकरियों में उत्तराखंडियों को 80% आरक्षण, 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी, प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों के लिए जॉब पोर्टल, पलायन रोकने के लिए रोजगार एवं पलायन मंत्रालय का गठन किया जाएगा.

Last Updated :Sep 20, 2021, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.