ETV Bharat / state

नैनीताल में AAP को झटका, 12 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने ली सपा की सदस्यता

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 7:56 PM IST

हल्द्वानी में आप के 12 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने सपा की सदस्यता ली है. सपा प्रदेश महासचिव शोएब अहमद ने सभी को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई.

haldwani
हल्द्वानी

हल्द्वानीः उत्तराखंड में सियासी हलचल लगातार बढ़ती जा रही है. हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी के 12 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सपा प्रदेश महासचिव शोएब अहमद ने सभी लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि लोग समाजवादी भावना को देखते हुए सपा से जुड़ रहे हैं.

नैनीताल में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. आप के 12 से ज्यादा कार्यकर्तओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण की है. सपा प्रदेश महासचिव शोएब अहमद ने बताया कि उत्तराखंड की जनता बीजेपी-कांग्रेस से तंग आ गई है. इसलिए लोग सपा से जुड़ रहे हैं. शोएब ने कहा कि जिन लोगों ने आज पार्टी को ज्वॉइन किया है वह सभी आम आदमी पार्टी की सच्चाई जान चुके हैं. इसलिए सभी ने समाजवादी पार्टी की विचारधारा ने प्रभावित होकर पार्टी ज्वॉइन की है.

ये भी पढ़ेंः रागिनी नायक ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, हरदा बोले- इस बार तड़ीपार कर देगी जनता

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जिस तरह से एक पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी को ज्वॉइन करने का मामला लगातार चल रहा है, उससे यह लग रहा है कि भी आने वाले दिनों में और भी कुछ बदलाव होने जा रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी के अलावा समाजवादी पार्टी भी अपना कुनबा लगातार बढ़ा रही है. ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस और बीजेपी को समाजवादी पार्टी कड़ी टक्कर देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.