ETV Bharat / state

नैनीताल: करंट लगने से विद्युत विभाग के संविदा कर्मी की मौत

author img

By

Published : Aug 28, 2020, 11:51 AM IST

Updated : Aug 28, 2020, 1:26 PM IST

Nainital news
कॉन्सेप्ट इमेज.

नैनीताल में विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई. कर्मचारी की मौत के बाद विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई. इसमें विभाग की लापरवाही की बात कही जा रही है. वहीं संविदा कर्मचारी की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है.

युवक मल्लीताल चार्ट पार्क क्षेत्र में बिजली के पोल में चढ़कर लाइट ठीक कर रहा था. इसी दौरान करंट लगने से बिजली के पोल से नीचे जा गिरा. घायल अवस्था में उसे नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने युवक नारायण बेलवाल को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस पर गहराया कोरोना संकट, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 477

बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिन पहले तक नैनीताल के एक होटल में काम करता था. लेकिन इन दिनों विद्युत विभाग द्वारा बगैर किसी तकनीकी प्रशिक्षण और अनुभव के उसे लाइनमैन बना दिया गया. जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं घटना के बाद विद्युत विभाग के एसडीओ पीएस पांडे का कहना है युवक को करंट कैसे लगा इसकी जांच की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि युवक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.

Last Updated :Aug 28, 2020, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.