ETV Bharat / state

ज्वेलरी शॉप से 4 कर्मचारी 11 लाख का सोना लेकर हुए फरार, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 10:16 PM IST

हल्द्वानी सोना कारोबारी के वर्कशॉप में काम करने वाले 4 कारीगर 11 लाख का सोना लेकर हुए नौ दो ग्यारह हो गए. मामले में पीड़ित स्वर्ण व्यापारी ने चोरों आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

4 कर्मचारी 11 लाख का सोना लेकर हुए फरार
4 कर्मचारी 11 लाख का सोना लेकर हुए फरार

हल्द्वानी: कोलकाता के चार कारीगर हल्द्वानी शहर के एक सर्राफा कारोबारी का करीब 11 लाख रुपए का सोना लेकर फरार हो गए. पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले में पश्चिम बंगाल निवासी चारों कारीगरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सर्राफा कारोबारी ने 3 दिन पहले ही चारों कारीगरों को अपने यहां काम पर रखा था.

देवलचौड़ बंदोबस्ती निवासी अतुल शर्मा महालक्ष्मी ज्वेलर्स के स्वामी है, जो सोने चांदी का कारोबार करते हैं. उन्होंने वर्कशॉप में पश्चिम बंगाल के रहने वाले चार कारीगरों को 3 दिन पहले ही काम पर रखा था. आज माल की डिलीवरी देनी थी, इसको लेकर सर्राफा कारोबारी ने कारीगरों को फोन किया तो तीनों का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था, जिसके बाद वर्कशॉप पहुंचकर देखा तो वर्कशॉप में ताला लगा हुआ था.

ये भी पढ़ें: अगामी चुनाव को लेकर आप पार्टी हुई एक्टिव, हरिद्वार कुंभ आ सकते हैं अरविंद केजरीवाल

जिसके बाद अतुल ने दूसरे चाबी से वर्कशॉप को खोला तो देखा कि कारीगर गायब थे. कारीगर वर्कशॉप में ही सोया करते थे. अतुल ने खोजबीन की तो पता चला की वर्कशॉप में रखे सोने के हार भी नहीं हैं, जिसके बाद उनको लगा कि चारों कारीगरों ने उनके साथ धोखा कर उनका सोना ले उड़े हैं.

पूरे मामले में सोना कारोबारी ने आरोपी कारीगर गणेश मन्ना, तपस दंडपात, आरएन समंता और आकाश डोलाई के खिलाफ धारा 408 के तहत मामला दर्ज कराया है. वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश नेगी का कहना है कि पूरे मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.