ETV Bharat / state

दूसरी शादी के लिए हत्यारा बना राजमिस्त्री, अपनी ही पत्नी को उतारा मौत की घाट, गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 7:56 PM IST

लक्सर के ऐथल गांव में हुई हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारोपी पति पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करना चाहता था. जिसके लिए उसकी पत्नी मान नहीं रही थी. जिसके कारण उसने पत्नी की हत्या कर दी.

Laksar Aithal village murderer arrested
दूसरी शादी के लिए राजमिस्त्री ने कर दी पहली पत्नी की हत्या

लक्सर: थाना पथरी क्षेत्र के ऐथल गांव में दो दिन पूर्व एक चिनाई का कार्य करने वाले राज मिस्त्री ने दूसरी शादी को लेकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है. मामले में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ऐथल गांव में पिछले 2 दिन पूर्व जहीर पुत्र वहीद ने दूसरी शादी को लेकर अपनी पत्नी बानो से झगड़ा हो गया. जिसके बाद जहीर ने लोहे की फुकनी से अपनी पत्नी का सिर फोड़ दिया. इसके बाद उसने उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी. जिसके बाद महिला के भाई अजीम ने पति जहीर व उसके भाई गुलशेर और गुलज़ार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया.

पढे़ं- Kamlesh Dhawan Murder: लूट के इरादे से हुई थी हत्या, 200 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद हत्यारे तक पहुंची पुलिस

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने पथरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश सिंह तनवार को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया. जिस पर खरा उतरते हुए पथरी पुलिस ने आरोपी पति को ग्राम बुक्कनपुर लक्सर से धर दबोचा. इंस्पेक्टर रमेश सिंह तंवर ने बताया पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने बताया वह दूसरी शादी करना चाहता था. जिसके लिए पत्नी तैयार नहीं थी. पत्नी के न मानने पर वह लगातार उससे मारपीट करता था. इसी बात को लेकर जहीर ने अपनी पत्नी का मुंह दबाकर हत्या कर दी.

पढे़ं- राधिका हत्याकांड का खुलासा: शक में पति ने की थी बेरहमी से हत्या, पुलिस ने यूपी के बदायूं से दबोचा

इंस्पेक्टर रमेश सिंह तंवर ने बताया अभी फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसएसपी अजय सिंह ने कहा पति पत्नी का रिश्ता आपसी समझबूझ व विश्वास का है, जिसमें दोनों तरफ से सहयोग जरूरी, मुझे खुशी है हमारी टीम ने समय रहते कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.