ETV Bharat / state

सरकारी ऑफिस में अधिकारियों की 'गंदी' बात, जाम के साथ उड़ा रहे 'मौज', वीडियो वायरल

author img

By

Published : Aug 5, 2023, 7:32 PM IST

Updated : Aug 5, 2023, 8:10 PM IST

हरिद्वार विधिक माप विज्ञान बाट तथा माप के ऑफिस का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ कर्मचारी अश्लील बातें और गाली गलौज करते दिख रहे हैं. वीडियो को देखकर ये भी संभावना जताई जा रही है कि कर्मचारियों ने पार्टी कार्यालय में ही जाम छलकाये. इस दौरान हुई बातचीत का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Haridwar video viral
हरिद्वार का वीडियो वायरल

अमित कुमार सिंह वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान हरिद्वार.

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों विधिक माप विज्ञान बाट तथा माप के वरिष्ठ निरीक्षक अमित कुमार सिंह के ऑफिस में देर रात पार्टी करते हुए अश्लील बातें करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से अधिकारी विधिक माप विज्ञान के बाट तथा माप के हरिद्वार ऋषिकुल स्थित ऑफिस में देर शाम पार्टी कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि गिलास में कुछ तरल पदार्थ है, जिसे शराब माना जा रहा है. इतना ही नहीं, उनमें से एक शख्स जब वीडियो बनता देखता है तो वह टेबल पर रखे तरल पदार्थ को छुपाने की कोशिश भी करता है.

इस गाली गलौज और अश्लीलता से भरे वायरल वीडियो में कौन-कौन हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन वीडियो में बात कर रहे कर्मचाारियों की लड़खड़ाती जुबान से साफ झलक रहा है कि पार्टी कार्यालय में इन लोगों ने शराब का सेवन किया है. हालांकि, इस बात की भी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. वीडियो में अपशब्दों और घोर अश्लीलता के कारण हम आपको इसे सुना भी नहीं सकते. वीडियो वायरल के बाद ईटीवी भारत की टीम भी मौके पर पहुंची. तब ऑफिस पर ताला लटका मिला. ये

भी पढ़ेंः हरिद्वार में किसान नेता का अश्लील वीडियो वायरल, उपद्रवियों ने किया बवाल

इसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने अमित कुमार सिंह वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान (बाट तथा माप) हरिद्वार से इस बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा यह वीडियो उनके संज्ञान में आया है. वीडियो में उनके कर्मचारी देखे जा रहे हैं. अमित कुमार सिंह ने बताया यह वीडियो काफी पुराना है, जिसे अब वायरल किया जा रहा. इस वीडियो पर जांच की जा रही है. डिपार्टमेंट को भी इस संबंध में पहले ही पत्र लिखा जा चुका है. वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जांच की बात कही है. उन्होंने कहा मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

नोट: खबर वायरल वीडियो के आधार पर लिखी गई है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated :Aug 5, 2023, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.