ETV Bharat / state

75 हजार प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल और गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी से हो रही थी अवैध नशे की तस्करी

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 6:32 PM IST

उत्तराखंड में युवाओं को अवैध नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए पुलिस ने तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसी अभियान के तहत उत्तराखंड एसटीएफ ने रुड़की के पास से प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

रुड़की: हरिद्वार जिले में स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ की टीम ने प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास करीब 14 हजार ट्रामाडोल कैप्सूल और 60 हजार अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद हुई है. एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रतिबंधित दवाइया यूपी से लेकर उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बेचता था.

उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि उनकी टीम को इस तरह की सूचना मिल रही थी कि यूपी के मुजफ्फरनगर जिले का रहना वाला व्यक्ति हरिद्वार जिले के रुड़की और आसपास के इलाकों प्रतिबंधित नशीली दवाई बेचता है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड एसटीएफ ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया. आखिर बुधवार पांच अप्रैल को आरोपी उत्तराखंड एसटीएफ के जाल में फंस गया है, जिसके पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं से साथ गिरफ्तार किया.
पढ़ें- 'पॉलिसी में दिक्कत आ रही है, मैं मदद कर दूंगा'...एक फोन कॉल से झांसे में आई महिला, गंवा दिए ₹1.30 करोड़, दो अरेस्ट

उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि आरोपी मंगलौर थाना क्षेत्र में नारसन मोहम्मदपुर मार्ग पर किसी को प्रतिबंधित नशीली दवाओं की डिलीवरी देने आया था, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना नाम रविंद्र कुमार निवासी जनकपुरी थाना, मुजफ्फरनगर बताया. आरोपी के पास गत्ते की दो पेटियों से 14 हजार ट्रामाडोल कैप्सूल और 60 हजार अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद हुई है.

आरोपी ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर से यह खेप लेकर आता था और जिसके वो यहां पर बेचने वाला था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया. मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि प्रतिबंधित दवाएं बिना चिकित्सक के पर्चे के नहीं बेची जा सकती हैं, आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें- सुनील राठी के गुर्गे को STF ने किया गिरफ्तार, 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.