ETV Bharat / state

प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा- कोविड वैक्सीन को लेकर भ्रम से डरें नहीं लोग, आगे आने की अपील

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 12:36 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 3:00 PM IST

प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस वैक्सीन से ही कोरोना समाप्त होगा और सभी को इसे लगाना चाहिए, जो लोग इस वैक्सीन के बारे मे भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, उससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है.

Uttarakhand
प्रेमचंद अग्रवाल की जनता से अपील

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि किसी भी प्रदेशवासी को कोरोना वैक्सीन के चल रहे भ्रामक प्रचार से नहीं डरना चाहिए और इसलिए वे सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे.

प्रेमचंद अग्रवाल की जनता से अपील

प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस वैक्सीन से ही कोरोना समाप्त होगा और सभी को इसे लगाना चाहिए. जो लोग इस वैक्सीन के बारे मे भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. उससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने अपील किया कि कोरोना वैक्सीन को आप अवश्य लगाएं. क्योंकि जिस तरह से 2020 कोरोना महामारी के लिए जाना जाएगा. उसी तरह 2021 कोविड वैक्सीन के रूप में जाना जाएगा.

ये भी पढ़ें: अगले सप्ताह से मिलेगी कोविड-19 वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्रालय

यह वैक्सीन आपको कोरोना से बचाने के लिए कवच बनाएगी, अगर जरूरत पड़ती है तो मैं सबसे पहले इस वैक्सीन को लगवाऊंगा. वैक्सीन को लेकर कई लोग भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. वैक्सीन केवल और केवल आपकी सुरक्षा के लिए है, जिसे वैज्ञानिकों द्वारा काफी मेहनत कर बनाया गया है.

Last Updated : Jan 6, 2021, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.