ETV Bharat / state

सिडकुल में बनेगा 300 बेड का ESIC अस्पताल, केंद्रीय मंत्री और CM धामी ने किया निरीक्षण

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 9:37 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 9:51 PM IST

हरिद्वार के सिडकुल में करीब 300 करोड़ की बजट से 300 बेड का ईएसआईसी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया है. इस अस्पताल का शिलान्यास पूर्व सीएम हरीश रावत कर चुके हैं, लेकिन आज तक अस्पताल सफेद हाथी ही साबित हुआ. अब जाकर कुछ उम्मीद जगी है.

ESIC hospital haridwar
ईएसआईसी अस्पताल

हरिद्वारः इंडस्ट्रियल एरिया सिडकुल में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) अस्पताल बनाया जाएगा. यह अस्पताल 300 बेड का होगा. इसमें 50 सुपर स्पेशियलिटी बेड भी होंगे. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ईएसआईसी अस्पताल के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया. ऐसे में माना जा रहा है कि सिडकुल में कार्यरत लाखों मजदूरों को जल्द ही इलाज आदि की सुविधा मिल सकेगी.

हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में 5 एकड़ भूमि में लगभग 300 करोड़ के बजट से ईएसआईसी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि हरिद्वार में बनने वाले ईएसआईसी अस्पताल निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयास से केंद्र सरकार ने खटीमा और रुद्रपुर में भी अस्पताल निर्माण की स्वीकृति दे दी है. वहीं, सीएम धामी ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया.

सिडकुल में बनेगा ESIC अस्पताल.

ये भी पढ़ेंः श्रम विभाग का नया फैसला, ESI लाभार्थी की मृत्यु होने पर परिजनों को मिलेगी पेंशन

हरीश रावत कर चुके हैं शिलान्यासः गौर हो कि साल 2014 में भी तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसी जगह पर ईएसआईसी अस्पताल निर्माण का शिलान्यास किया था, लेकिन आज तक यहां पर अस्पताल का निर्माण नहीं हो पाया. अब एक बार फिर से सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से अस्पताल निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया. जिससे हरिद्वार सिडकुल में कार्यरत लाखों मजदूरों में उम्मीद जगी है.

Last Updated : Sep 10, 2021, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.