ETV Bharat / state

हरकी पैड़ी पर स्नान के दौरान दो युवकों की मौत, दिल्ली से घूमने पहुंचे थे

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 5:10 PM IST

हरकी पैड़ी पर नहाते समय दो युवक डूब (Two youth drowned in harki pauri) गये. ये दोनों युवक दिल्ली से यहां गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे. दोनों युवकों के शव बरामद कर लिये गये हैं.

Etv Bharat
दिल्ली से गंगा स्नान करने आये दो युवक डूबे

हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर पानी अधिक होने के दौरान अक्सर बहुत से लोग इसमें डूबकर अपनी जान गंवा देते हैं, मगर वार्षिक गंगा बंदी के दौरान भी हरकी पैड़ी (har ki pauri) में डूबने की खबरे सामने आ रही हैं. दोस्तों के साथ दिल्ली से गंगा स्नान करने पहुंचे दो युवक पानी में डूब गए. इस दुखद हादसे के पीछे गंगा में जगह-जगह हुए गहरे गड्ढों को कारण माना जा रहा है. गोताखोरों ने दोनों युवकों के शवों को ढूंढ निकाला है.

बुधवार आधी रात से गंग नहर को वार्षिक सफाई के लिए बंद किया गया, जिसके चलते हरकी पैड़ी क्षेत्र में भी गंगा का जलस्तर बेहद कम हो गया. इस इलाके में भी सफाई का काम किया जाता है. मगर कम जल में स्नान कर रहे दिल्ली के दो युवक हरकी पैड़ी के पास गंगा में डूब गए. बताया गया है कि कई जगह गहरे गड्ढों में पानी भरा हुआ था. दोनों युवक उसी के आसपास नहा रहे थे, जिसमें डूबकर वे लापता हो गए. गोताखोरों ने दोनों युवकों से शवों को बरामद किया.

हरकी पैड़ी में स्नान के दौरान दिल्ली के दो युवकों की मौत

शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि, दिल्ली से कुछ युवक घूमने के लिए हरिद्वार आए थे. बड़ी शिव मूर्ति के पीछे नहाने के दौरान दो युवक लापता हो गए. दिल्ली से आए युवकों में अरविंद (17) पुत्र रामजी, अभिषेक (17) निवासी चित्रकूट धाम करबी, थाना करबी, जिला चित्रकूट, यूपी हैं. ये हाल में दिल्ली के पीवीसी मार्केट में रह रहे थे.
पढे़ं- पौड़ी बस हादसे में बीड़ी की लत ने बचाई धीरेंद्र की जान, जानिए कैसे

बरसाती नाले में मिला शव: वहीं, सिडकुल थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बरसाती नाले में एक बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कराई. जानकारी के अनुसार शिकारपुर बिजनौर का रहने वाला 61 वर्षीय सीताराम पिछले लंबे समय से सिडकुल के रोशनाबाद क्षेत्र में ही रह रहा था. बताया जा रहा है कि बुधवार रात वह घर से नशे की हालत में निकला. इसी दौरान इलाके में तेज बरसात भी हो गई. वह रोशनाबाद के बरसाती नाले में पानी के तेज बहाव में बह गया. गुरुवार दोपहर उसका शव इसी बरसाती नाले में लावारिस हालत में पड़ा हुआ.

Last Updated :Oct 6, 2022, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.