ETV Bharat / state

लक्सर: 24 घंटे के अंदर मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 7:54 PM IST

लक्सर में पुलिस ने दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जिन्होंने पुरकाजी मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर से नोटों की माला चोरी की थी. पुलिस ने दोनों चोरों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है.

laksar
लक्सर

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में पुरकाजी मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर में बीते रोज चोरी नोटों की माला चोरी के मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.

बता दें, पुरकाजी मार्ग पर स्थित मनुमान मंदिर में चोरों ने हनुमान जी की मूर्ति पर डाली गई ₹3100 की नोटों की माला पर हाथ साफ कर दिया था. जानकारी के मुताबिक दो चोर हनुमान मंदिर पहुंचे, जिसमें 1 चोर बाहर खड़ा हो गया. वहीं, दूसरे ने मंदिर में लगा शीशे का गेट तोड़कर हनुमान जी की मूर्ति पर पड़ी हुई नोटों की माला पर हाथ साफ कर दिया.

शीशे का दरवाजा तोड़कर नोटों की माला चोरी.

यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सुबह के समय मंदिर के बराबर में चड्ढा स्पेयर पार्ट्स की दुकान है. जब सुबह आकर देखा तो मंदिर का गेट टूटा हुआ था और हनुमान जी के गले से माला गायब थी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा, तो उसमें दो चोर नजर आए.

पढ़ें- हरिद्वार पुलिस ने लुटेरे गैंग का किया भंडाफोड़, नेशनल पहलवान समेत 6 गिरफ्तार

पुलिस ने आसपास के लोगों से चोर के बारे में जानकारी ली तो पुलिस को चोर की जानकारी मिल गई, जिसमें पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी कर दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चोरी किए गए नोटों में भी कुछ राशि बरामद की है. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों चोरों के नाम रजत और प्रवीण हैं. दोनों अकोडा कला गांव के निवासी है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.