ETV Bharat / state

लक्सर में छज्जा निकालने को लेकर भिड़े दो पक्ष, चली गोली, 6 लोग गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 7, 2023, 6:49 PM IST

लक्सर में मकान की छत का छज्जा निकालने पर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. इस विवाद में गोली भी चली. पुलिस ने मामले में मुकदर्मा दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Fire in Khandja Qutubpur
लक्सर में छज्जा निकालने को लेकर भिड़े दो पक्ष

लक्सर: खंडजा कुतुबपुर गांव में बीती 6 सितंबर की रात मकान की छत का छज्जा निकलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायर झोंक दी. गनीमत यह रही की इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से 315 बोर का एक तमंचा और 3 कारतूस भी बरामद किये है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज कर लिया है. अन्य 5 के खिलाफ सीआरपीसी 151 में चालान की कार्रवाई की गई है. पुलिस के मुताबिक 6 सितंबर की रात लक्सर पुलिस को ग्राम खडन्जा कुतुबपुर में दो पक्षों के बीच झगड़ा एवं फायरिंग होने की सूचना मिली. सूचना पर लक्सर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए आपस में झगड़ रहे 6 लोंगो को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया.

पढ़ें- गुलदार का शिकार हुई आइसा को नम आंखों से दी गई विदाई, बिलखते रहे परिजन, जल्द पकड़ में होगा लेपर्ड

फायरिंग करने वाले शकील पुत्र जमील निवासी खडन्जा कुतुबपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार के कब्जे से 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 1 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ. पुलिस ने शकील को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक जाबिर पुत्र शरीफ अपने मकान पर लेंटर (छत) डाल रहा था. जिसका कुछ भाग वह रास्ते की ओर छज्जे के रूप में निकल रहा था. जिसको लेकर शकील पुत्र जमाल और उसके परिवार ने विरोध किया. जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ. जिसमें शकील ने जबीर पर फायर झोंक दी.

पढ़ें- गुलदार हमले में बच्ची की मौत का मामला, गोदियाल बोले- संकट में लोगों के प्राण, सरकार थपथपा रही पीठ

कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया खंडजा कुतुबपुर से झगड़ा होने व गोली चलने की सूचना मिली. 5 व्यक्ति शकील पुत्र जमील(फायर झोंकने वाला),जाबिर पुत्र शरीफ,सुलेमान पुत्र अनीश,आमीर पुत्र कय्यूम,समीर पुत्र कय्यूम अहमद और गय्यूर पुत्र कय्यूम अहमद निवासीगण ग्राम खडन्जा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को धारा सीआरपीसी 151 में गिरफ्तार किया गया है. शकील पुत्र जमील के खिलाफ आर्म्स एक्ट 3/25 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.