ETV Bharat / state

रुड़की में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर, दो की मौत

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 8:20 PM IST

रुड़की के शेरपुर गांव के पास एक लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रैक्टर और बाइक दोनों चालकों की मौत हो गई.

16694124
16694124

रुड़की: झबरेड़ा थाना क्षेत्र में शेरपुर गांव के पास लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की बाइक से टक्कर हो गई. वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली गड्ढे में जाकर पलट गई और इस हादसे में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई. जिसके बाद लकड़ियों के नीचे दबे ट्रैक्टर चालक के शव को पुलिस ने लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, यूपी के देवबंद थाना क्षेत्र के जहरीरपुर गांव निवासी शाहनजर ट्रैक्टर-ट्रॉली में पॉपुलर की लकड़ी लेकर यमुनानगर जा रहा था, जैसे ही लकड़ी से वह शेरपुर गांव के पास पहुंचा तो अचानक ही सामने से आ रही एक बाइक से उसकी टक्कर हो गई. वहीं, टक्कर लगते ही बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और हादसे के बाद लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जाकर पलट गई.

पढ़ें- हरिद्वार में खूनी संघर्ष, छात्रों के दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे

इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक लकड़ियों के नीचे दब गया. ऐसे में हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल हुए बाइक सवार मोहसिन को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भिजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लकड़ियों के नीचे दबे ट्रैक्टर चालक शाहनजर को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है, दोनों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. परिजन ने जिलाधिकारी के निर्देश के बाद बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही शव को अपने साथ लेकर चले गए. इस मामले में झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि दोनों ही पक्षों की ओर से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.