ETV Bharat / state

हरिद्वार में गणपति शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में पथराव, 12 साल के मासूम समेत 3 घायल

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 7:26 AM IST

हरिद्वार में बीती रात गणपति शोभायात्रा के दौरान आइसक्रीम पार्लर और शोभायात्रा में चल रहे लोगों के बीच बवाल हो गया. पत्थरबाजी में 12 साल के मासूम समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक घायल मासूम के परिजन आइसक्रीम पार्लर मालिक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देने जा रहे हैं.

Ganpati procession in Haridwar
गणपति शोभायात्रा

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में गणपति शोभायात्रा में गुरुवार रात उस समय बवाल हो गया, जब ललिता राव पुल के पास गणपति की शोभायात्रा में चल रहे लोगों और दुकानदारों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी (Stone pelting in Ganpati procession) हो गई. कुछ लोग कांच के गिलास लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. पत्थरबाजी में एक 12 साल का मासूम भी घायल हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.

बता दें, गुरुवार रात करीब 9 बजे कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में ललिता राव पुल के पास से जब शोभा यात्रा निकल रही थी. जैसे ही शोभा यात्रा एक आइसक्रीम पार्लर के सामने रुकी तो आइसक्रीम पार्लर मालिक ने शोभायात्रा को आगे बढ़ने के लिए कहा लेकिन यात्रा जब आगे नहीं बढ़ी तो दुकान मालिक और आसपास के दुकानदारों ने यात्रा में चल रहे लोगों से बदसलूकी कर दी, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने दुकान पर पथराव कर दिया.

हरिद्वार में गणपति शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में पथराव.

पथराव से दुकानों के शीशे टूट गए. लोगों ने दुकान के बाहर रखे लस्सी के गिलास उठा कर यात्रा में चल रहे लोगों पर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे कई लोगों को चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक 12 साल के मासूम के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. कई अन्य लोगों को भी चोट आई है. आज मिली जानकारी के मुताबिक 12 साल के घायल मासूम के परिजन दुकानदार के खिलाफ पुलिस को तहरीर देने जा रहे हैं.

12 साल की मासूम बच्चे के परिजन संतोष का कहना है कि वह तो सड़क किनारे खड़े होकर गणपति की शोभायात्रा देख रहा था. लेकिन इस दौरान कांच के गिलास बच्चे के सिर पर लगे, जिस कारण वो पूरी तरह से लहूलुहान हो गया. उनका आरोप है कि अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार तक ठीक से नहीं दिया और ना ही हायर सेंटर भेजने के लिए एंबुलेंस दी.
पढ़ें- जिला प्रशासन ने गोदाम से 15 क्विंटल पॉलीथिन की जब्त, 2 लाख का लगाया जुर्माना

घायल युवक धर्मेंद्र का कहना है कि उसके सिर पर कांच का गिलास फेंक कर मारा गया. शोभायात्रा के दौरान लोगों के बीच हुई कहासुनी के दौरान हुए बवाल में जब वह गया तो उसके ऊपर भी हमला हो गया. गाड़ी आगे करने को लेकर पूरा बवाल हुआ है. दुकानदार ने उसकी दुकान के आगे खड़ी गाड़ी को तोड़ दिया. गाड़ी तोड़ने के बाद बवाल शुरू हो गया.

जिला चिकित्सालय की आपातकालीन सेवा के प्रभारी डॉ. अताउल रहमान ने कहा कि शोभायात्रा के दौरान 3 लोग घायल हो गए थे, जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया था. इसमें उदय, बबीता और धर्मेंद्र शामिल थे. तीनों को घायल अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था. 12 साल के बच्चे की छाती में किसी धारदार चीज से हमला हुआ है. उसे प्रारंभिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि बबीता और धर्मेंद्र को सामान्य चोटें आईं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.