ETV Bharat / state

जल्द बदलेगी राजकीय महाविद्यालय की तस्वीर, आश्वासन के बाद छात्रों की भूख हड़ताल खत्म

author img

By

Published : Aug 22, 2019, 6:58 AM IST

Updated : Aug 22, 2019, 9:05 AM IST

लक्सर राजकीय महाविद्यालय में पीजी कक्षाएं चलाने सहित अन्य मांगे पूरी न होने से आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल खत्म कर दी. छात्रों की सभी मांगे पूरी होने के आश्वासन के बाद ये हड़ताल खत्म हुई.

छात्रों की भूख हड़ताल खत्म.

लक्सर: नगर के राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर भूख पर बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है. छात्रों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर हड़ताल कर रहे कार्यकर्ताओं की सभी मांगें मान ली गई हैं.

छात्रों की भूख हड़ताल खत्म.

पढ़ें: जीरो टॉलरेंसः यहां ईमानदारी के बदले मिलती है सजा, 9 महीने से नहीं दिया जा रहा वेतन

लक्सर तहसीदार सुनैना राणा ने सभी कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर भूख हड़ताल को खत्म कराया. लक्सर तहसीलदार सुनैना राणा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय लक्सर में छात्रों से जुड़ी मांगों में से 4 मांगे मान ली गई. वहीं, दो मांगें शासन स्तर की होने के चलते उन्हें शासन को भेज दिया गया है.

बता दें कि बीते सोमवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज गेट के बाहर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया गया था. अपनी मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों से लेकर विद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर 19 अगस्त तक कार्रवाई न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री सचिन दाबकी व छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक चौधरी की अगुवाई में छात्रों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही विद्यालय प्रशासन पर मनमानी एवं छात्रों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए ABVP कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए.

छात्रों की मांगे

  • कॉलेज में पीजी कक्षाओं का संचालन करने की मांग.
  • शिक्षकों की तैनाती.
  • बीए में संस्कृत गृह विज्ञान कक्षाओं के संचालन के लिए शिक्षकों की तैनाती.
  • बीए में संस्कृत गृह विज्ञान व शिक्षा शास्त्र विषय शुरू करने की मांग.
Intro:लक्सर भूख हड़ताल

लक्सर राजकीय महाविद्यालय लक्सर में छात्रों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता को लक्सर तहसीदार सुनैना राणा ने सभी कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर कराई भूख हड़ताल खत्म जादर तक मांगे मानी
Body:
आपको बता दें राजकीय महाविद्यालय लक्सर में छात्रों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का निदान नहीं होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को कॉलेज गेट पर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया गया था कार्यकर्ताओं का कहना था कि कॉलेज में पीजी कक्षाओं के संचालन शिक्षकों की तैनाती तथा बी ए मैं संस्कृत गृह विज्ञान कक्षाओं के संचालन शिक्षकों की तैनाती तथा बी ए में संस्कृत गृह विज्ञान व शिक्षा शास्त्र विषय आरंभ किए जाने की मांग कर रहे हैं इस बाबत उच्चाधिकारियों से लेकर विद्यालय प्रशासन को ज्ञापन देकर 19 अगस्त तक मांगों पर कार्रवाई की मांग की गई थी लेकिन कार्रवाई ना होने पर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री सचिन दाबकी व छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक चौधरी की अगुवाई में छात्रों द्वारा तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया तथा विद्यालय प्रशासन पर मनमानी एवं छात्रों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए ABVP कार्यकर्ता कॉलेज परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए थे जिसमें मौके पर पहुंचकर तहसीलदार ने छात्रों की मांगे शासन स्तर तक पहुंचाने का काम किया और अनशन तुड़वाया
Conclusion:
लक्सर तहसीलदार सुनैना राणा का कहना है कि सभी कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म करा दी गई और उनकी मांगो में से 4 मांगे मान ली गई और दो मांगे शासन स्तर की थी वह शासन को भेज दी गई जिससे वह सभी कार्यकर्ता सहमत हैं वहीं छात्रों के साथ भी सहमति बन गई अनशन तोड़ने के लिए तैयार हो गए

बाइट--/ सचिन नगर मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
बाइट--- सुनैना राणा तहसीलदार लक्सर
रिपोर्ट---कृष्ण कान्त शर्मा लक्सर
Last Updated :Aug 22, 2019, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.