ETV Bharat / state

AAP ने भाजपा पर साधा निशाना, झूठे आरोप में फंसाने का लगाया आरोप

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 18, 2023, 6:54 AM IST

Updated : Oct 18, 2023, 8:33 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Roorkee Aam Aadmi Party Meeting लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में एक्टिव हो गई है. साथ ही कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान कर रही है. वहीं रुड़की में आप नेता आजाद अली ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

AAP ने भाजपा पर साधा निशाना

रुड़की: आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली ने भाजपा सरकार पर किसानों को उचित मुआवजा ना देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इस समय बौखलाई हुई है और हमारी ईमानदार पार्टी के नेताओं को झूठे आरोप में फंसाने के काम में लगी हुई है. वहीं कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है, इस बार हरिद्वार लोकसभा सीट पर चौंकाने वाले परिणाम सामने आएंगे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा हैं, वैसे ही सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर हरिद्वार लोकसभा सीट पर है.सभी जातिगत समीकरण लगाने में जुटे हुए हैं, इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली ने पार्टी कार्यकर्ताओं के मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को किसानों की मुआवजा राशि को बढ़ाया जाए और एक समिति का गठन किया जाए.
पढ़ें-हरीश रावत बोले- BJP ने सूर्यधार परियोजना को 'बंटाधार' में बदला, 'INDIA' सत्ता में आते ही कराएगी जातीय जनगणना

जो किसान मुआवजे के पात्र थे और रह गए हैं उनको शामिल किया जाए. उन्होंने कहा कि डेंगू ने जिस तरह से पूरे जिले भर में पैर पसार रखे हैं, जिसने दावों की पोल खोल दी है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि अस्पताल अपनी मनमानी कर रहे हैं, पर सरकार लगाम नहीं लगा पा रही है.उन्होंने कहा कि सरकार को हर क्षेत्र में फॉगिंग का काम कराना चाहिए.आजाद अली ने कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी से बुरी तरह घबरा गई है, इसलिए आप के नेताओं को गिरफ्तार कर रही है.
पढ़ें-जोशीमठ आपदा को लेकर AAP हमलावर, लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता क्रांतिकारी है. इस दौरान आप आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली ने उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान भी भागीदारी की बात कही है. कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी की पूरे देश में भागीदारी रहेगी और इस बार भाजपा को करारा जवाब दिया जाएगा. वहीं पार्टी की प्रवक्ता हेमा भंडारी ने भी प्रदेश और केंद्र सरकार को नाकाम सरकार बताया. वहीं सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया.

Last Updated :Oct 18, 2023, 8:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.