ETV Bharat / state

हरिद्वार में आनंद गिरि के साथ कार में कौन थी वह महिला, जिसके साथ वे 'मुसीबत' में फंस गए थे

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 3:03 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 6:26 PM IST

आखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट में अपने शिष्य आनंद गिरि पर आरोप लगाया था कि वो एक महिला के साथ उनकी फोटो चिपका कर उन्हें बदनाम कर सकता है. वहीं बीती 28 जुलाई को आनंद गिरि की कार ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर पानी में फंस गई थी. उसमें एक महिला भी बैठी हुई थी. अब सवाल ये ही खड़ा हो रहा है कि आनंद गिरि की गाड़ी में बैठी वो महिला कौन थी?

आनंद गिरि
आनंद गिरि

हरिद्वार: आखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद आरोपों में फंसे उनके शिष्य आनंद गिरि की लाइफ स्टाइल से हर कोई वाकिफ है. हरिद्वार में बन रहा उनका आलीशान आश्रम इस बात की तस्दीक करता है कि वह अपने आश्रम में हर ऐशो-आराम की वह चीज तैयार करवा रहे थे जो शायद ही किसी आश्रम में होती होगी.

बताया जाता है कि एक बार आनंद गिरि खुद ऑस्ट्रेलिया में महिला से छेड़छाड़ के मामले में फंस चुके हैं. हालांकि, जेल जाने के बाद उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी. इतना ही नहीं बीती 28 जुलाई को वे उस समय भी चर्चाओं में आ गए थे, जब ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर उनकी गाड़ी नदी के बीचों-बीच फंस गई थी. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने आनंद गिरि की गाड़ी को पानी से बाहर निकलवाया था. ऊपर तस्वीर में दिख रही गाड़ी उसी समय की है.

पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, दम घुटने से हुई मौत

स्थानीय लोग बताते हैं कि उस गाड़ी में महिला भी मौजूद थी. काफी जद्दोजहद के बाद उनकी लग्जरी गाड़ी को पानी से निकाल लिया गया. आनंद गिरि से भी इस मामले में बातचीत की गई तो उन्होंने पहले तो अपनी गाड़ी होने से ही इनकार किया था. बाद में कहा कि हो सकता है कि उनकी गाड़ी कोई लेकर चला गया हो.

पढ़ें- ETV BHARAT के पास महंत नरेंद्र गिरि का 13 पन्ने का सुसाइड नोट, जानिए क्या लिखा है?

हालांकि, मौके पर मौजूद लोग कहते हैं कि बीती 28 जुलाई की शाम को करीब 3:00 बजे आनंद गिरि ही ऋषिकेश की तरफ जा रहे थे. जब इस बारे में उस वक्त आनंद गिरि से पूछा गया तो उन्होंने पहले तो गाड़ी से होने से ही इंकार कर दिया लेकिन बाद में इस बात को कबूला कि उनकी गाड़ी ही ऋषिकेश-चीला मार्ग पर फंसी थी. वहीं, प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि गाड़ी में आनंद गिरि के साथ एक महिला मौजूद थी, जो गाड़ी का सनरूफ खोलकर खड़ी दिखाई दे रही थी.

पढ़ें- बाघम्बरी मठ में महंत नरेंद्र गिरी का भू-समाधि स्थल तैयार, देखें वीडियो

बता दें कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने भी अपने सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र किया है कि आनंद गिरि किसी महिला के साथ उनका फोटो लगाकर उन्हें बदनाम कर सकता है. नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट पर लिखा है कि,

'मैं महंत गिरि, वैसे तो मैं 13 सितंबर 2021 को आत्महत्या करने जा रहा था लेकिन हिम्मत नहीं कर पाया. आज जब हरिद्वार से सूचना मिली कि एक-दो दिन में आनंद गिरि कंप्यूटर के माध्यम से मोबाइल से मेरी फोटो लगाकार किसी लड़की या महिला के साथ गलत काम करते हुए फोटो वायरल कर देगा.मैंने सोचा कहां-कहां सफाई दूंगा. एक बार तो मैं बदनाम हो जाऊंगा. मैं जिस पद पर हूं, वह गरिमामयी पद है. सच्चाई तो लोगों को बाद में पता चलेगा, लेकिन मैं तो बदनाम हो जाऊंगा. इसलिए मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं. जिसकी जिम्मेदारी आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी एवं उसका लड़का संदीप तिवारी है.'

Last Updated : Sep 22, 2021, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.