ETV Bharat / state

अधिकारी ने ही फाइनेंस कंपनी को लगाया चूना, एक करोड़ रुपए से ज्यादा लेकर हुआ फरार

author img

By

Published : Jul 27, 2022, 9:28 PM IST

उत्तराखंड के हरिद्वार में फाइनेंस कंपनी के साथ एक करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी हुई है. धोखाधड़ी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि कंपनी का ही अधिकारी है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Shriram City Union Finance
Shriram City Union Finance

हरिद्वार: फाइनेंस कंपनी के साथ हुई धोखाधड़ी का ये मामला हरिद्वार के ज्वालापुर थाना क्षेत्र का है. ज्वालापुर में श्री राम सिटी यूनियन फाइनेंस का ऑफिस है. कंपनी के ही रिकवरी एग्जीक्यूटिव ने धोखाधड़ी कर कंपनी को एक करोड़ 47 लाख रुपए का चूना लगाया है.

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. सुनील कुमार ने बताया कि अतुल कुमार शर्मा निवासी सीतापुर सब्जी मंडी ज्वालापुर 2018 से बतौर उनकी कंपनी श्री राम सिटी यूनियन फाइनेंस में रिकवरी एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत है, जिसका काम ग्राहकों से वसूली गई धनराशि शाखा कार्यालय पर जमा कराना है.
पढ़ें- हरिद्वार: दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो ससुर ने किया दुष्कर्म, युवती से भी हुआ गैंगरेप

आरोप है कि अतुल ने कंपनी के ग्राहकों से वसूली की और मासिक किश्तों की रसीद न तो ग्राहकों को दी और न ही रकम कंपनी में जमा कराई. इसके बाद ग्राहकों ने फाइनेंस कंपनी के चक्कर काटते हुए इस बारे में आरोपी रिकवरी अधिकारी से भी पूछा गया तो उसने लोगों का पैसा लौटाने से साफ इनकार कर दिया. ज्वालापुर कोतवाली इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.