ETV Bharat / state

सट्टेबाजों पर बड़ी कार्रवाई, रुड़की के होटल से 27 गिरफ्तार, ₹12 लाख से ज्यादा बरामद

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 10:49 AM IST

Updated : Dec 16, 2022, 4:18 PM IST

रुड़की के एक होटल में सट्टेबाजी गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने 27 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इन सटोरियों के पास से 12 लाख रुपए से ज्यादा की रकम बरामद हुई है. सट्टेबाजों से मिली डायरी से कई सफेदपोशों और व्यापारियों पर भी शिकंजा कसने की संभावना है.

bookies arrested
रुड़की सट्टेबाजी

सट्टेबाजी मामले का खुलासा करते एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह.

रुड़की: दिल्ली रोड मोहनपुरा मोहम्मदपुर स्थित होटल ऑल सीजन में गुरुवार देर रात सट्टा खेल रहे 27 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देश पर की गई. पुलिस को मौके से 12 लाख 50 हजार की रकम बरामद हुई है. पुलिस ने सभी सट्टेबाजों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस को मौके से एक डायरी भी मिली है, जिसमें कई सफेदपोशों और कारोबारियों के मोबाइल नंबर भी मिले हैं. पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है.

होटल में चल रहा था सट्टा: बता दें कि गुरुवार की देर रात किसी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को सूचना दी कि दिल्ली रोड स्थित होटल ऑल सीजन के दो कमरों में कुछ लोग सट्टा खेल रहे हैं. पुलिस अगर सही तरह से कार्रवाई करे तो लाखों की रकम बरामद हो सकती है. साथ ही आरोपी भी पकड़े जा सकते हैं. इस सूचना के मिलने पर एसएसपी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान को इस मामले में बड़े गोपनीय तरीके से कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

bookies arrested
सट्टेबाजों पर बड़ी कार्रवाई.

27 सट्टेबाज गिरफ्तार: एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ होटल ऑल सीजन के दो कमरों में छापा मारा. वहां पर 27 लोग सट्टा खेलते पकड़े गए. पुलिस को मौके से 12 लाख 50 हजार रुपए की रकम बरामद हुई. साथ ही मौके से कई मोबाइल और अन्य सामान भी बरामद हुए हैं. पुलिस को मौके से एक डायरी भी मिली है, जिसमें कई लोगों के नंबर हैं.
ये भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के फरार आरोपी आईएफएस अधिकारी किशन चंद को झटका, अखाड़े के महामंत्री पद से हटाया

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि एसएसपी हरिद्वार को मिली लीड के मुताबिक रुड़की पुलिस व सीआईयू टीम ने जुआ खेलते हुए 27 व्यक्तियों को नकदी, ताश की गड्डियों, केल्कुलेटर, डायरी, पेन सहित गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही होटल के बाहर खड़े वाहन XUV महिन्द्रा संख्या UP 12 BE 5342, स्वीफ्ट डिजायर संख्या UP12AL3044, ERTIGA संख्या UP12J 4673, स्वीप्ट डिजायर वाहन संख्या UK17A6990 के संबंध में कोई कागजात नहीं दिखा पाने पर वाहनों को एमवी एक्ट में सीज किया गया है.

bookies arrested
पुलिस ने 27 सटोरियों को गिरफ्तार किया है.
  1. गिरफ्तारी अभियुक्त- ऐजाज पुत्र मुनसफ निवासी मखियाली नई मण्डी मुजफ्फरनगर.
  2. आबाद पुत्र यासीन निवासी ग्राम टिगरी PS नई मण्डी मुजफ्फरनगर.
  3. बालेन्द्र पुत्र साधुराम निवासी मो. नाजिरपुरा थाना देहात जिला सहारनपुर.
  4. आदाब पुत्र सुखा पहलवान निवासी खेड़ी ककरोली मुजफ्फरनगर.
  5. शहजाद पुत्र जहिद हसन निवासी मौ. बडजहुलहक देवबन्द सहारनपुर.
  6. मूल चन्द पुत्र रमेश कुमार निवासी अहमदपुर ग्रंट बहादराबाद हरिद्वार.
  7. शहजाद पुत्र शेरद्वीन निवासी रायपुर मिर्जापुर जिला सहारनपुर.
  8. आसीफ पुत्र जाऊल निवासी सुजड्डु शहर को. जिला मुजफ्फरनगर.
  9. सलमान पुत्र मुगनीश निवासी सुजडु शहर को. मुजफ्फरनगर.
  10. अर्पित पुत्र सुशील निवासी रायपुर मिर्जापुर सहारनपुर.
  11. इरफान पुत्र यामिन निवासी बेलडा भोपा मुजफ्फरनगर.
  12. मेहताब पुत्र जबरद्वीन निवासी मखियाली नई मण्डी मुजफ्फरनगर.
  13. आशीष कोहली पुत्र कुलभूषण कोहली निवासी न्यू सिदार्थ एन्क्लेव गंगनहर हरिद्वार.
  14. सचिन कपूर पुत्र भारत कपूर निवासी कानूनगोयान सती मोहल्ल, रुड़की, हरिद्वार.
  15. साजिद पुत्र हसन निवासी सुजडू नगर कोतवाली, जिला मुजफ्फरनगर.
  16. निशाद पुत्र शहीद निवासी सुजडू नगर को. जिला मुजफ्फरनगर.
  17. कामिल कासिमा निवासी कमेडा ककरोली मुजफ्फरनगर.
  18. विशाल आहूजा पुत्र वेदप्रकाश निवासी आवास विकास गंगनहर हरिद्वार.
  19. राशीद पुत्र असगर निवासी मलकपुरा मंगलौर हरिद्वार.
  20. इमरान पुत्र मेहरबान निवासी झबिरन देवबन्द सहारनपुर.
  21. शहजाद पुत्र नजीर निवासी बडजाहुलहक कस्बा देवबन्द सहारनपुर.
  22. शाहरुख पुत्र इस्तकार हली निवासी कमेडा जिला मुजफ्फरनगर.
  23. अमजद पुत्र अख्तर निवासी मौ. पठानपुरा देवबन्द सहारनपुर.
  24. कामिल पुत्र अकरम निवासी ग्राम झविरन देवबन्द जिला सहारनपुर.
  25. विकास पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी सिविल लाईन जामून रोड रुड़की हरिद्वार.
  26. राजेश कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी प्रदीप बिहार कर्नल एन्कलेव रुड़की हरिद्वार.
  27. अमित पुत्र ओमप्रकाश निवासी लालकुर्ती रुड़की हरिद्वार.
Last Updated :Dec 16, 2022, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.