ETV Bharat / state

रुड़की की मुस्कान वर्मा को मिला 'यंगफेस ऑफ द ईयर' अवार्ड, जल्द मलयालम मूवी में आएंगी नजर

author img

By

Published : Oct 12, 2019, 2:18 PM IST

मुस्कान वर्मा

कई सीरियल और विज्ञापन में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली रुड़की की मुस्कान वर्मा को बेहतरीन अभिनय के लिए दादा साहब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड दिया गया.

रूड़की: 'मुझे परवाह नहीं दुनिया की, मुझे आसमां का तारा बनकर चमकना है', जी...हां ये पंक्ति रुड़की निवासी मुस्कान ने सच कर दिखाई है. जिसने सिर्फ ख्वाब में ही फिल्मों में अपना किरदार देखा था. आज मुस्कान हकीकत में छोटे पर्दे के बाद बड़े पर्दे पर चमकने के लिए तैयार है. बता दें कि मुंबई में हुए दादा साहब फाल्के अवॉर्ड सेरेमनी में रूड़की की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री मुस्कान वर्मा को दादा साहब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड से सम्मनित किया गया. मुस्कान को बेहतरीन अभिनय के लिए 'यंगफेस ऑफ दा ईयर' (2019) अवॉर्ड दिया गया.

मुस्कान वर्मा अभिनय के लिए पुरस्कृत.

इससे पहले मुस्कान वर्मा टीवी सीरियल, विज्ञापन में अभिनय कर चुकी है और जल्द ही मुस्कान अपनी मलयालम फिल्म मारिया जर्नी ऑफ लव में मुख्य अभिनेत्री के रोल में नजर आएगी. जल्द ही सिनेमाघरों में मलयालम के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

रुड़की में एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र में कार्यरत मुस्कान के पिता सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि मुस्कान को बचपन से ही नृत्य व एक्टिंग का बड़ा शौक था. बचपन से ही वह स्कूल व कॉलेज में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेती थी.

यह भी पढ़ेंः RTI दिवस: भारत में लगातार कमजोर हो रहा है सूचना का अधिकार, अधिकारी नहीं देते जानकारी

आज वह मुम्बई में अपने शहर व परिवार का नाम रोशन करते हुए फिल्म जगत में मुकाम हासिल किया है. मुस्कान को दादा साहेब फालके आईकॉन यंग फेस के मिलने परिवार में खुशी का माहौल है. फिलहाल मुस्कान की फिल्म मारिया जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसमें वह मुख्य किरदार में नजर आएंगी.

Intro:रूडकी

रूड़की: मुझे परवाह नही दुनिया की, मुझे आसमां का तारा बनकर चमकना है ,,जी हां ये पंक्ति रुड़की निवासी मुस्कान के द्वारा सच कर दी गयी। जिसने सिर्फ ख्वाब में ही फिल्मों में अपना किरदार देखा था,आज मुस्कान हकीकत में छोटे पर्दे के बाद बड़े पर्दे पर चमकने के लिए तैयार है। बता दें कि मुंबई में हुई दादा साहब फाल्के अवॉर्ड सेरेमनी में रूड़की की बेटी बॉलीवुड अभिनेत्री मुस्कान वर्मा को दादा साहब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड से सम्मनित किया गया। उत्कर्षण प्रदर्शन,"यंगफेस ऑफ दा ईयर" (2019) अवार्ड दिया गया। इससे पहेले मुस्कान वर्मा टीवी सीरियल,विज्ञापन में अपने अभिनय कर चुकी है। और जल्द ही मुस्कान अपनी मलयालम फ़िल्म। मारिया जर्नी ऑफ लव में मेन अभिनेत्री के रोल में नजर आएगी। वहीं जल्द ही सिनेमाघरों में मलयालम के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

Body:बता दें कि रूड़की में एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के सवांददाता में कार्यरत मुस्कान वर्मा के पिता सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि मुस्कान को बचपन से ही नृत्य व एक्टिंग का बड़ा शौक था और वह बचपन से ही स्कूल व कॉलेज के समय में भी होने वाले कार्यक्रमों में नृत्य व एक्टिंग का किरदार किया करती थी जिसके चलते आज वह मुम्बई शहर में अपने रूड़की शहर व परिवार का नाम रोशन करते हुए फिल्म जगत में अपनी प्रतिभा के बल पर दादा साहेब फालके आईकॉन यंग फेस के मिलने वाले वार्षिक अवार्ड से सम्मानित की गई है। फिलहाल मुस्कान की फिल्म मारिया नाम से जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसमें मुस्कान वर्मा मुख्य अभिनेत्री के अभिनय में नजर आएगी।

बाइट - सुरेन्द वर्मा (मुस्कान के पिता)
बाइट - ममता वर्मा (मुस्कान की माता)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.