ETV Bharat / state

बैरागी कैंप में बुजुर्ग डॉक्टर हत्या मामले का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2023, 5:30 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 6:43 PM IST

हरिद्वार डॉक्टर अशोक चड्डा हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी डॉक्टर अशोक चड्डा के सेवाश्रम में किरायेदार थे. डॉक्टर अशोक चड्डा ने उनकी बुरी आदतों के कारण उन्हें निकाल दिया था. मामले का खुलासा एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने किया.

Etv Bharat
बैरागी कैंप में बुजुर्ग डॉक्टर हत्या मामले का खुलासा

बैरागी कैंप में बुजुर्ग डॉक्टर हत्या मामले का खुलासा

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में 11 सितंबर देर शाम कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में हुए रिटायर्ड सिंचाई कर्मचारी अशोक चड्डा हत्या मामले का खुलासा कर दिया गया है. मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. हरिद्वार जिले के नये एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने हत्या मामले का खुलासा किया. एसएसपी हरिद्वार ने बताया डॉक्टर अशोक चड्डा की हत्या लूट के इरादे से की गई थी. उन्होंने बताया इस मामले में अभी दो आरोपी फरार हैं.

बता दें हरिद्वार कनखल थाना क्षेत्र स्थित बैरागी कैंप में अशोक चड्डा की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस जांच में तथ्य सामने आया कि पूर्व में आश्रम के ही किराएदार इस हत्या के पीछे शामिल हो सकते हैं. जिस पर गहनता से काम किया गया. हरिद्वार पुलिस ने हत्या मामले का खुलासा करते हुए बताया हत्यारोपी पहले डॉक्टर अशोक के ही आश्रम में किराए पर रहते थे. किराया न देने और नशे के आदि होने के चलते उन्हें अशोक चड्डा ने बाहर निकाल दिया था. जिसके बाद इन लोगों ने डॉक्टर चड्ढा के घर में बड़ी रकम होने की आशंका के चलते उनकी हत्या कर दी. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पाटल और ₹7000 नगद बरामद किए हैं.

पढे़ं- बैरागी कैंप में सेवाश्रम संस्था चलाने वाले बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

चप्पे-चप्पे से वाकिफ थे आरोपी: सेवाश्रम से बाहर निकाले गए किराएदार भानू और संदीप अक्सर मृतक के कमरे में झाड़ू-पोछा किया करते थे. इस दौरान कमरे में टांगी गई चाबियों के छल्ले, बिस्तर के नीचे रखे कागजात और बच्चों के अच्छे रोजगार में लगे होने के चलते आरोपियों को मृतक के कमरे में मोटी रकम होने का अंदाजा लगाकर लूट की वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया.

पढे़ं- क्राइम का गढ़ बन रहा उत्तराखंड! आंकड़े कर रहे तस्दीक, पुलिस भी तोड़ रही अपराधियों की कमर

नशा करते हुए बनाया हत्या का प्लान: सेवाश्रम से बाहर निकाले गए किराएदारों को नशे की आदत थी.सभी शाम को एक जगह मिले. इस दौरान ही आरोपियों ने लूट का प्लान बनाया.

हरिद्वार कनखल पुलिस की इस कामयाबी पर उत्तराखंड डीजीपी ने 25000, आईजी ने 10000, एसएसपी हरिद्वार ने ₹5000 नगद का इनाम दिया है. इसके अलावा घटना का खुलासा जल्द करने पर मृतक के परिजनों ने 51000 पुलिस को दिए हैं.

Last Updated :Sep 15, 2023, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.