ETV Bharat / state

लॉकडाउन: गरीब व असहायों को मदन कौशिक के प्रतिनिधि ने बांटा राशन

author img

By

Published : May 9, 2020, 4:47 PM IST

etv bharat
गरीब व असहाय लोगों को मसीहा बने मुकेश कौशिक

विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा संक्रमण से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है. शनिवार को हरिद्वार स्थित शुभारंभ बैंक्वेट हॉल में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक और अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महंत रुपेन्द्रप्रकाश महाराज द्वारा सैकड़ों लोगों को राहत सामाग्री बांटी गई

हरिद्वार: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में 17 मई तक लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में धर्मनगरी हरिद्वार में लगातार तमाम धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा गरीब और असहाय लोगों की मदद की जा रही है. शनिवार को हरिद्वार स्थित शुभारंभ बैंक्वेट हॉल में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक और अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महंत रुपेन्द्रप्रकाश महाराज द्वारा सैकड़ों लोगों को राहत सामाग्री बांटी गई. इसी दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया.

गरीब व असहाय लोगों के मसीहा बने मुकेश कौशिक

प्राचीन अवधूत मंडल के महंत रुपेंद्र प्रकाश ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में गरीब और असहाय लोगों के लिए आज राहत सामाग्री वितरित की गयी है. कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने कहा कि गरीब और असहाय लोगों को राहत सामाग्री दी जा रही है. धर्मनगरी हरिद्वार में हर व्यक्ति तक राहत सामग्री पहुंचे. हमारे द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है, राहत कार्य वितरण का यह कार्य लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: इलाज कराने ऋषिकेश एम्स पहुंचा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

वहीं, दूसरी तरफ कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत के मायापुर स्थित आवास के बाथरूम में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. दीपक रावत ने वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. बता दें कि, जंगली जानवर के मेला अधिकारी आवास में आने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार जंगली जानवर मेला अधिकारी आवास में घुस चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.