ETV Bharat / state

हरिद्वार के शिव मंदिर में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 2:09 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 2:41 PM IST

Police disclosed the robbery in Haridwar temple
हरिद्वार मंदिर में हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

पथरी थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व शिव मंदिर में हुई लूट मामले का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नकदी और सामान बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस लूटकांड के फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व शिव मंदिर में हुई लूट मामले का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नकदी और सामान बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस लूटकांड के फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है. बदमाश पथरी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.

आपको बता दें कि 15 नवंबर को पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम कटार पुर स्थित शिव मंदिर पर अज्ञात लुटेरों ने धावा बोल वहां के पुजारी ओमपुरी को बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई की थी. इसके बाद सभी लुटेरों ने मंदिर में रखा करीब ₹70 हजार कैश व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया था. इस मामले में सुबह 9:00 बजे पुलिस को सूचना दी गई थी.

शिव मंदिर में हुई लूट का खुलासा

मामले की गंभीरता को देखते हुए पथरी थाना पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पथरी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने लूटे गए पैसे में से ₹64,000 की नकदी एक लोहे का संदूक व कई अन्य सामान बरामद किए हैं. पुलिस अब पकड़े गए तीनों आरोपियों के साथियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त तमंचा व अन्य हथियार बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें: दून STF का हरिद्वार में मेडिकल स्टोर पर छापा, प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद, संचालक गिरफ्तार

यह आरोपी चढ़े हत्थे: पुलिस ने लूट कांड के जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें दिनेश पुत्र राम स्वरूप निवासी फेरूपुर, थाना पथरी, हरिद्वार, आकाश पुत्र तेलूराम निवासी ग्राम विशनपुर, थाना पथरी, हरिद्वार, संजीव उर्फ संजू पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम विशनपुर, थाना पथरी शामिल हैं.

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम: ये बदमाश पिछले 4-5 दिन से साथ मिलकर प्लम्बर का कार्य कर रहे थे और लगातार शिव मन्दिर कटारपुर में काम के बहाने से अंदर आ जा रहे थे, ताकि किसी को शक न हो. पुजारी से मन्दिर में परदे व नल फिटिंग की बात कर रहे थे. इसी बहाने कहां क्या रखा है. आने जाने के कौन कौन से रास्ते हैं, इसकी रेकी भी कर रहे थे. इसी दौरान अभियुक्तों द्वारा मन्दिर में रखे पुजारी के बक्से एवं बक्से की विशेष देखरेख को देखकर, लूट की योजना बनाई गई और उक्त घटना को अन्जाम दिया.

क्या कहते हैं एसएसपी: एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने पत्रकारों को बताया कहा कि 14 तारीख की रात को शिव मंदिर में हथियार बंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुजारी को बंधक बनाकर उनसे करीब ₹70,000 की नकदी व सामान लूट लिया था. इस वारदात में तीन हथियारबंद बदमाश शामिल थे. पूर्व में भी आसपास के इलाकों में इस तरह की घटना हुई थी. जिसे देखते हुए टीम का गठन किया गया था. पुलिस द्वारा इस घटना में आसपास के ही रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के पास से दो तमंचे व लूट का सामान बरामद हुआ है.

Last Updated :Nov 17, 2022, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.