ETV Bharat / state

बाइक हटाने को कहा तो झोंक दी फायर, तमंचे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 8:18 PM IST

रुद्रपुर में फायर झोंकने के मामले में दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. आरोपी ने पहले युवकों से सड़क से बाइक हटाने को कहा और फिर फायर झोंक दी. गनीमत रही कि गोली उन्हें छूकर निकल गई. अब पुलिस ने तंमचे के साथ मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, हरिद्वार में बीती रोज बरामद शव की शिनाख्त हो गई. शव बिजनौर की युवती है, जो हरिद्वार में नौकरी करने आई थी.

Police Arrested two Accused on firing case
तमंचे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में मामूली बात पर फायर झोंकने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी हरमन सिंह से पुलिस ने एक तमंचा और खोका समेत बुलट भी बरामद किया है. आरोपी पर पूर्व में भी फायरिंग करने का आरोप है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. उधर, हरिद्वार में मिले शव की शिनाख्त हो गई है.

रुद्रपुर एसपी सिटी मनोज कत्याल (Rudrapur SP City Manoj Katyal) ने बताया कि बीती 2 जनवरी को गुरजीत सिंह अपने मित्र गुरमीत सिंह के साथ बाइक से मालिक कॉलोनी की ओर जा रहा था. तभी सामने से आरोपी हरमन सिंह बुलेट में सवार होकर मालिक कॉलोनी चौराहे पहुंचा और बाइक हटाने के लिए कहने लगा. जिसके बाद पीड़ित बाइक हटाने लगा तो वो गाली गलौज करने लगा. जब गुरजीत ने इसका विरोध किया तो आरोपी हरमन ने उसके ऊपर फायर झोंक दी. जिसमें वो बाल-बाल बच गया. जबकि, फायर झोंक कर आरोपी मौके से फरार हो गया.

वहीं, पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिस पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू. जिसमें एक और युवक यश घई का नाम भी प्रकाश में आया. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हरमन सिंह को सोबती होटल के पास से तमंचे के साथ गिरफ्तार किया. जबकि, यश को उसके घर से पुलिस ने साक्ष्य नष्ट करने के मामले में दबोचा है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश सलाखों के पीछे भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार की दो बहनों की बेबसी भरी दास्तां, मां की मौत हुई तो 'प्रिंस' ने भिक्षावृत्ति में धकेला

हरिद्वार में बिजनौर की युवती का शव बरामदः गोविंदपुरी स्थित गंगा घाट की ग्रिल में बीती रोज एक युवती का शव फंसा मिला था. जिसकी शिनाख्त हो गई है. शव बिजनौर की युवती का (Bijnor girl body found in Haridwar) था. युवती बीती 21 दिसंबर को नगर कोतवाली क्षेत्र से अपनी मौसी के घर से लापता हो गई थी. जिसके बाद कोतवाली में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी. पुलिस का मानना है कि उसने गंग नहर में कूदकर आत्महत्या की है. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

बता दें कि बीती 5 जनवरी को गोविंदपुरा स्थित परशुराम घाट की ग्रिल में एक युवती का शव फंसा हुआ मिला था. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा कर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए थे. नगर कोतवाली पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र से लापता हुई युवती की मौसी बीना निवासी इंद्रा बस्ती औद्योगिक क्षेत्र को शव मिलने की जानकारी दी. जिसके बाद उसने परिजनों के साथ जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर मृतका की पहचान निधि रानी (उम्र 19 वर्ष) निवासी बिजनौर के रूप में की.

बीना ने बताया कि निधि नौकरी के लिए उसके पास 27 नवंबर को आई थीं. यहां औद्योगिक क्षेत्र स्थित लोधमंडी में एक फैक्ट्री में काम करने लगी, लेकिन अचानक 21 दिसंबर की सुबह करीब 6 बजे घर में किसी को कुछ बताए बिना चली गई थी. 29 दिसंबर को कोतवाली नगर में गुमशुदगी दर्ज हुई थी. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढे़ंः हिस्ट्रीशीटर वारंटी चमन का 'उजड़ा' आशियाना, पुलिस ने की कुर्की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.