ETV Bharat / state

Old Pension Scheme: लक्सर पहुंची एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा, शिक्षक और कर्मचारियों ने किया भव्य स्वागत

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 7:35 AM IST

Updated : Jun 11, 2023, 10:43 AM IST

लक्सर में एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा पहुंचने पर शिक्षक और कर्मचारियों ने स्वागत किया. इस दौरान पेंशन बहाली मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु सरकार को जमकर घेरा. कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन बंद कर शिक्षकों एवं कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लक्सर: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों द्वारा एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. बिहार से यात्रा लक्सर पहुंची, जहां रुड़की तिराहे पर स्थानीय शिक्षकों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया.इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधुओं ने कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन बंद कर शिक्षकों एवं कर्मचारियों के भविष्य पर कुठाराघात किया है.

बता दें कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही है. लेकिन केंद्र व राज्य सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. इसको लेकर बिहार के चंपारण से यात्रा निकाली जा रही है. बीते देर शाम यात्रा लक्सर पहुंची. इस दौरान शिक्षकों ने नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधुओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधुओं ने कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन बंद कर शिक्षकों एवं कर्मचारियों के भविष्य पर कुठाराघात किया है. कहा कि नई पेंशन स्कीम योजना में शिक्षकों व कर्मचारियों का भविष्य कहीं पर भी सुरक्षित नहीं है. कहा कि इसको बंद कर सरकार ने शिक्षकों से बुढ़ापे की लाठी छीन ली है.
पढ़ें-CM धामी ने उत्तरकाशी को दी करोड़ों की सौगात, बोले- लव-लैंड जिहाद को जो बढ़ाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा

उन्होंने आगे कहा कि नई पेंशन योजना पूरी तरह से शेयर मार्केट में आधारित है. इसमें ना तो न्यूनतम पेंशन की गारंटी है और नहीं ग्रेच्युटी का प्रावधान है. इस पेंशन में समय-समय पर मिलने वाली महंगाई व वेतन आयोग का लाभ भी प्राप्त नहीं होता है. कर्मचारी विषम परिस्थितियों में भी अपने एनपीएस फंड से 10 वर्षों से पहले कोई धनराशि नहीं निकाल सकते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही अन्य राज्यों की तर्ज पर सभी राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली योजना लागू नहीं हुई तो वह बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. उन्होंने कहा कि इसको लेकर कुंभ नगरी हरिद्वार व शिक्षा नगरी रुड़की में एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो रथ यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें शिक्षकों की आवाज उठाई जाएगी. उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि रुड़की के रेड कॉरपोरेट बैंकट हॉल में कार्यक्रम आयोजित कर रणनीति बनाई जाएगी.

Last Updated :Jun 11, 2023, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.