ETV Bharat / state

छोटा भाई ही निकला युवक का हत्यारा, मोबाइल के लिए वारदात को दिया था अंजाम

author img

By

Published : Dec 24, 2019, 5:30 PM IST

लक्सर में तीन माह पूर्व अपने ही भाई की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

लक्सर की मुख्य न्यूज news of murder in Laksar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

लक्सर: नगर में तीन माह पूर्व हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मृतक का छोटा भाई है. मामूली विवाद के चलते भाई ने ही अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया था.

बता दें कि बीते 20 सितंबर को लक्सर के फतवा गांव निवासी 28 वर्षीय शेर सिंह की अपने 23 वर्षीय छोटे भाई से मोबाइल फोन को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके चलते दोनों के बीच मारपीट हो गई. इसी दौरान धर्मेंद्र ने शेर सिंह के सिर पर डंडे से वार कर दिया. वार इतना जोरदार था कि शेर सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसी दौरान आरोपी धर्मेंद्र मौके से फरार हो गया था.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार.

जिसके बाद से पुलिस आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी. इसी क्रम में बीते सोमवार की रात पुलिस को आरोपी के गांव में आने की सूचना मिली. जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने अभियुक्त धर्मेंद्र को गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़े: अल्मोड़ा: यूकेडी दुग्ध संघ के खिलाफ हुई मुखर, प्रदर्शन कर लगाए गंभीर आरोप

कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बीते सितंबर माह में दोनों भाइयों के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या कर दी गई थी. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Intro:लोकेशन लक्सर उत्तराखंड
संवादाता ---कृष्णकांत शर्मा लक्सर
सलग--- बड़ेभाई की हत्या के आरोप में छोटा भाई गिरफ्तार
एंकर---लक्सर पुलिस ने भाई के हत्यारे छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है 3 माह पूर्व लक्सर क्षेत्र में मामूली बात को लेकर छोटे भाई द्वारा बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया गया था घटना के बाद से हत्या अभियुक्त फरार चल रहा था
Body:
आपको बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र के फतवा गांव निवासी शेर सिंह 28 वर्ष पुत्र हरिया के छोटे भाई धर्मेंद्र 23 वर्ष के बीच गत 20 सितंबर को मोबाइल फोन को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसके चलते दोनों के बीच मारपीट व धक्का-मुक्की हो गई देखते देखते मामला इतना बढ़ गया कि छोटे भाई धर्मेंद्र द्वारा पास में ही पड़ा मोटा डंडा उठाकर बड़े भाई के सर पर दे मारा डंडे के जोरदार वार से शेर सिंह जमीन पर जा गिरा तथा कुछ देर बाद ही उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया जिस पर परिवार में कोहराम मच गया इसी बीच आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था इसी बीच हत्या अभियुक्त धर्मेंद्र मौके से फरार हो गया था जो घटना के बाद से लगातार फरार चला रहा था सोमवार की रात्रि पुलिस को उसके गांव में आने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने दबिश देकर हत्या अभियुक्त धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया Conclusion: वही लक्सर कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी का कहना है सितंबर माह में सगे भाइयों में मोबाइल को लेकर विवाद हो गया था जिसमें छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या कर दी गई थी परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है

बाइट-- वीरेंद्र सिंह नेगी कोतवाल लक्सर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.