ETV Bharat / state

खन्नानगर गोली कांड के आरोपी एवं साथियों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज, पड़ताल में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 4:05 PM IST

खन्ना नगर गोलीकांड (Haridwar Khanna Nagar shootout) में जेल की हवा खा चुके एक शख्स पर मारपीट का आरोप लगा है. पुलिस ने सफाई कर्मी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार: खन्नानगर गोलीकांड (Haridwar Khanna Nagar shootout) में जेल की हवा खा चुके एक शख्स पर मारपीट का आरोप लगा है. कूड़े की ट्रैक्टर ट्रॉली हटाने की बात को लेकर नोनी परवल नामक युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ नगर निगम में कार्यरत दो संविदा सफाई कर्मियों के साथ जमकर मारपीट (Haridwar assault case) की. इतना ही नहीं आरोप है कि रिपोर्ट करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी, पुलिस ने सफाई कर्मी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कनखल (Haridwar Kankhal) में वाहन खड़ा कर मोहल्ले से कूड़ा उठा रहे सफाई कर्मचारियों को खन्नानगर गोलीकांड में जेल गए आरोपी सहित चार युवकों ने जमकर पीट दिया. लाठी-डंडे और सरियों से मारपीट कर कर्मचारियों को घायल (Haridwar sanitation workers assaulted) कर दिया. आरोप है कि दोबारा दिखाई देने पर हत्या कर देने की धमकी भी दी. कनखल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात की है.
पढ़ें-बागेश्वर में यूपी के चार तस्कर गिरफ्तार, पांच किलो से ज्यादा चरस बरामद

नगर निगम से अनुबंधित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारी विशाल टांक, दीपचंद निवासी शिवलोक वाटर वर्क्स कॉलोनी सराफा बाजार कनखल में वाहन खड़ा कर क्षेत्र से कूड़ा उठा रहे थे. तभी नोनी पेवल, मोहित, हन्नी पेवल, केशव ने आकर कूड़े के वाहन को हटाने के लिए कहते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी. आरोप है कि चारों ने ईंट, पत्थर और सरिये से हमला कर बुरी तरह से दोनों को घायल कर दिया. कनखल थानाध्यक्ष मुकेश ‌सिंह चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, जल्दी हमलावरों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.