ETV Bharat / state

विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, पति के हाथ की कटी नस

author img

By

Published : Aug 8, 2019, 10:50 PM IST

लक्सर के एक गांव में विवाहिता ने घरेलू क्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. महिला को बचाने के प्रयास में उसके पति को भी चोट लगी है. दोनों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

woman suicide attempt

लक्सरः एक गांव में विवाहिता ने घरेलू क्लेश के चलते फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दरवाजा तोड़ कर विवाहिता को फंदे से उतारा. हालांकि, इस दौरान विवाहिता के पति की कलाई की नस भी कट गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

लक्सर में एक विवाहिता ने आत्महत्या का प्रयास किया.

जानकारी के मुताबिक खानपुर के एक गांव में एक विवाहिता ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाने की कोशिश की. इस दौरान विवाहिता के पति ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन काफी कोशिश के बाद दरवाजा नहीं खुला तो वो खिड़की तोड़कर कमरे में पहुंचा. जहां पर उसने विवाहिता को नीचे उतारा.

ये भी पढ़ेंः फर्जी YouTube आईडी बनाकर वायरल किया युवती का वीडियो, गिरफ्तार

इस दौरान खिड़की तोड़ते समय कांच का एक टुकड़ा पति के हाथ में लग गया. जिससे उसकी कलाई की नस कट गई. उधर, मौके पर मौजूद परिजनों और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उनका इलाज जारी है. वहीं, विवाहिता के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं.

घटना की सूचना के बाद तहसीलदार सुनैना राणा और पुलिस अस्पताल पहुंची. विवाहिता के बेहोश होने के कारण उनके बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं. वहीं, विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को काफी समय से परेशान किया जा रहा था. जिसके कारण उसने ये कदम उठाया है.

Intro:लक्सर विवाहिता ने लगाई फांसी
लक्सर विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर जान देने की कोशिश आनन-फानन में लेकर पहुंचे अस्पताल जहां चल रहा है विवाहिता का इलाज
Body:
आपको बता दें लक्सर तहसील क्षेत्र के थाना खानपुर के कान्हा वाली गांव की नाराज विवाहिता ने अपने कमरे में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया और दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली कई बार खटखटाने के बावजूद दरवाजा न खुलने पर उसके पति ने कमरे की खिड़की में लगा कांच तोड़कर चिटकनी खोली और अंदर जाकर विवाहिता को फांसी से उतार दिया इस दौरान कांच तोड़ते समय शीशे का एक टुकड़ा पति के हाथ में लग गया जिससे उसकी कलाई की नस कट गई इसके बाद आनन-फानन में परिजन दोनों को लेकर लक्सर पहुंचे और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉ दोनों का इलाज कर रहे हैं सूचना पाकर विवाहिता के परिजन भी अस्पताल पहुंचे Conclusion: सूचना पाकर लक्सर तहसील के तहसीलदार सुनैना राणा और पुलिस अस्पताल पहुंची विवाहिता के बयान दर्ज करने मगर बेहोश होने के कारण बयान दर्ज नहीं हो पाए वहीं विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि विवाहिता को काफी समय से परेशान किया जा रहा था जिसके कारण उसने यह कदम उठाया
बाइट--- विवाहिता के परिजन
रिपोर्ट-- कृष्णकांत शर्मा लक्सर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.