ETV Bharat / state

पत्नी की तेरहवीं के बाद फिल्मी स्टाइल में घर लौटा पति, एक साथ गंगनहर में लगाई थी छलांग

author img

By

Published : May 23, 2022, 4:01 PM IST

Updated : May 23, 2022, 5:16 PM IST

करीब एक महीन पहले जिस व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी, वो व्यक्ति बीते दिन फिल्मी स्टाइल में अपने घर वापस लौट आया. महिला की लाश पुलिस को कुछ दिनों बाद ही मिल गई थी, लेकिन पति की लाश नहीं मिली. ऐसे में पुलिस और परिजनों ने दोनों को मृत मान लिया था.

Roorkee
Roorkee

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. यहां करीब एक महीन पहले जिस व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ गंगनगर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी, वो व्यक्ति अचानक अपने घर पहुंच गया. पुलिस को तब महिला की लाश मिल गई थी, लेकिन पति का कुछ नहीं पता चल पाया था. हालांकि जब घरवालों को पति की लाश नहीं मिली तो उन्होंने उसे भी मृत समझ लिया था, लेकिन वो जिंदा निकला और पत्नी की तेरहवीं के तुरंत बाद घर लौट आया.

इस मामले में अब मृतका के मायके वालों ने उसके पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है, जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है. जानकारी के मुताबिक झिड़यान ग्रांट मानुबास के रहने वाले दंपति प्रदीप और रचना ने बीते 28 अप्रैल को पिरान कलियर की नई गंगनहर में निर्माणाधीन पुल के पास बाइक और बच्चे को किनारे खड़ा कर छलांग लगा दी थी. पानी के तेज बहाव में दोनों लापता हो गए थे, जिसके बाद एक राहगीर ने बच्चे के रोने की आवाज सुनकर कलियर पुलिस को सूचना दी थी.
पढ़ें- थल-डीडीहाट मोटरमार्ग पर खाई में गिरी कार, SSB के दो जवानों की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया और बच्चे से पूछताछ करने के बाद मामले की सूचना दंपति के परिजनों को दी. साथ ही जल पुलिस ने गंगनगर में दोनों की तलाश शुरू की. हालांकि कई दिनों के सर्च ऑपरेशन के बाद भी पुलिस को दोनों का शव नहीं मिला था. इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया था. वहीं परिजनों ने भी दोनों को मृत मान लिया था.

वहीं, दंपति की आत्महत्या करने के करीब 6 दिनों के बाद यानी 4 मई को रचना का शव असफ़नागर झाल में फंसा हुआ मिला था. पुलिन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. 11 मई को परिजनों ने रतना की तेहरवीं थी. लेकिन तेहरवीं करने के अगले दिन ही प्रदीप फिल्मी स्टाइल में सकुशल घर लौट आया. इसके बाद रत्ना के मायके वालों को प्रदीप पर कुछ शक हुआ.
पढ़ें- हरिद्वारः 15 महीने के बच्चे के साथ गंगनहर में कूदी महिला, गृह क्लेश बना कारण, शव बरामद

शक के आधार पर ही रचना के मायके वालों ने प्रदीप के खिलाफ पिरान कलियर थाने में तहरीर दी है और आरोप लगाया है कि दीपक ने रत्ना की सुनसान जगह ले जाकर षड्यंत्र रचकर उसकी हत्या की है. पुलिस ने रत्ना के भाई की तहरीर पर पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

Last Updated :May 23, 2022, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.