ETV Bharat / state

एबीवीपी अभद्रता मामला: चैंपियन बोले- नहीं कहे अपशब्द, विरोधी भड़का रहे

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 3:43 PM IST

Kunwar Pranav Champion.
कुंवर प्रणव चैंपियन.

13:44 November 06

वीडियो जारी करके छात्र के आरोपों को नकारा

एबीवीपी कार्यकर्ता को धमकाने के मामले में चैंपियन ने सफाई दी

हरिद्वार के खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने वायरल ऑडियो पर सफाई देते हुए वीडियो जारी किया है. उन्होंने एबीवीपी के छात्र द्वारा की गई बात को नकारते हुए कहा कि वह लोग बसपा-कांग्रेस के लोग हैं, एबीवीपी से उनका कोई लेना-देना नहीं है. न ही मेरे द्वारा एबीवीपी संगठन को कोई अपशब्द कहे गए हैं.

हरिद्वार: खानपुर से भाजपा विधायक चैंपियन का एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो एबीवीपी कार्यकर्ता से गाली-गलौज में बात कर रहे थे. मामले के तूल पकड़ने के बाद अब चैंपियन ने वीडियो के माध्यम से अपनी सफाई पेश की है.

आपको बता दें कि हरिद्वार के लक्सर के डिग्री कॉलेज में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने एमए की क्लासेस चलाने को लेकर पिछले दिनों धरना दिया. 18 अक्टूबर से प्रारंभ यह धरना 2 नवंबर तक चला. जिसके बाद 2 नवंबर को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने एबीवीपी को इस सत्र में एमए की क्लासेस चलाने का आश्वासन दिया.  

असली मामले इसके बाद ही शुरू हुआ. इसके लिए जैसे श्रेय लेने की होड़ लग गई हो. दरअसल छात्रों द्वारा लड़ी गई इस लड़ाई को फेसबुक पर छात्रों ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जो कार्य सांसद और विधायक नहीं कर पाए वह कार्य छात्रों ने कर दिखाया. जिसके बाद बौखलाए खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने अपनी दबंगई दिखाई और एबीवीपी के कार्यकर्ता से फोन पर की गाली-गलौच और बदसलूकी की.

चैंपियन की बदतमीजी का ऑडियो वायरल हो गया. जिसके बाद अब उन्होंने पत्र व वीडियो से अपने बात रखी है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का कहना है कि जो घटना क्रम हाल फिलहाल में हुआ है उक्त सापेक्ष में स्पष्ट करना चाहूंगा कि हमारा उद्देश्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को बुरा भला कहने का नहीं था. बल्कि वह लोग जो विरोधी हैं बसपा-कांग्रेस के हैं एवं हमारे संगठन के विरुद्ध कार्य करते हैं उनके विरोध में कड़ाई से कहा गया था.  

मैं भारतीय जनता पार्टी का समर्पित अनुशासित कार्यकर्ता हूं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमारा सम्मानित अनुवांशिक संगठन है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमारे बच्चों के समान है. उनको हम संरक्षण प्रदान करते रहे हैं और सस्नेह रिश्ता आगे भी बना रहेगा. यदि हमारे कथन से किसी कार्यकर्ता की भावना आहत हुई है तो मैं खेद प्रकट करता हूं.

Last Updated :Nov 6, 2020, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.