ETV Bharat / state

दलित परिवार का घर जला, विधायक उमेश कुमार ने बनवा दिया पक्का मकान, स्थानीय MLA बोले- मेरे पास तो अपना घर भी नहीं, निजी खर्च से नहीं कर सकता सेवा

author img

By

Published : May 22, 2023, 7:16 PM IST

Updated : May 23, 2023, 9:57 AM IST

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने लक्सर विधानसभा में अपने निजी खर्चे से दलित का घर बनवाया है. इसके बाद सुर्खियों में रहने वाले निर्दलीय विधायक उमेश कुमार एक बार फिर चर्चाओं में हैं. जबकि लक्सर विधानसभा के विधायक का कहना है कि उमेश कुमार के पास काफी पैसा है और उनके पास तो खुद का अपना घर भी नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

दलित परिवार के लिए मसीहा बने खानपुर विधायक उमेश कुमार

देहरादूनः उत्तराखंड के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार हमेशा से चर्चा में रहते हैं. कभी बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से वाद विवाद को लेकर तो कभी अपनी लग्जरी लाइफ को सोशल मीडिया के जरिए पेश करने पर. अब ताजा मामला ये है कि विधायक उमेश कुमार ने दूसरी विधानसभा में रहने वाले एक शख्स को पक्का मकान बनाकर दिया है. शख्स की झोपड़ी जलने के बाद उसका परिवार बेघर हो गया था.

पीड़ित ने प्रशासन से लगाई थी गुहार: हरिद्वार जिले के लक्सर विधानसभा के अकोड़ा खुर्द गांव में 28 अप्रैल के दिन शॉर्ट सर्किट की वजह से एक दलित के घर में आग लग गई थी. घटना में दलित का घर जलकर राख हो गया था. मौके पर पहुंचकर अधिकारियों और संबंधित नेताओं ने जायजा लिया था. पीड़ित ने स्थानीय विधायक मोहम्मद शहजाद और प्रशासन से पत्र के जरिए मदद की गुहार भी लगाई.

निजी खर्चे पर बनवाया घर: इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर खानपुर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान पीड़ित परिवार को खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करता देख उमेश कुमार ने तत्काल अपने निजी खर्चे से गरीब परिवार का घर बनवाना शुरू कर दिया. वहीं, अब ये घर लगभग पूरा हो गया है. उमेश कुमार ने बताया कि लक्सर उनकी विधानसभा नहीं है लेकिन इंसानियत के नाते उन्होंने ऐसा किया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित के परिवार में तीन छोटे-छोटे बच्चे और उसकी पत्नी है. घर में रखे 3 सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए थे, जिसने घर को भारी नुकसान पहुंचाया था.

  • 20 दिन पहले ग्राम अकोढा खुर्द में दलित परिवार के घर मे सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई थी। पूरा घर जलकर ध्वस्त हो गया। घर में रखा हुआ सब सामान भी साथ जलकर राख हो गया। संजीत और उनकी पत्नी को अपने तीन बच्चों सहित रहने के लिए कोई आसरा नहीं था। ये गाँव मेरे विधानसभा क्षेत्र में भी नहीं… pic.twitter.com/j6m47IJWwH

    — Umesh Kumar (@Umeshnni) May 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या कहते हैं स्थानीय लक्सर विधायक: उधर, अब निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा ने मकान बनवाया तो स्थानीय बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद को भी इस बात की जानकारी मिली. इस मामले पूरे मामले पर लक्सर विधानसभा से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'हां ऐसा सुनने में आया है कि निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने संबंधित परिवार की सहायता करते हुए कुछ राहत दी है. मैंने भी प्रशासन से और सरकार तक पीड़ित परिवार की मदद के लिए कहा था'.

'आज भी अपने पिता के घर में रहता हूं': उन्होंने कहा, 'क्योंकि यह शॉर्ट सर्किट से मकान जला था, ऐसे में राहत कार्य तुरंत नहीं दिया जा सकता था. रही बात घर बनवाने की तो उमेश कुमार पूंजीपति इंसान है और उन्हें उदारवादी होना चाहिए. यह अच्छी बात है कि वह आगे आए और पीड़ित परिवार का घर बनवाया. शहजाद कहते हैं, 'मेरे अंदर का सामर्थ्य नहीं है कि मैं अपने निजी खर्चे से किसी का घर बनवा सकूं. मैं आज भी लंबा राजनीतिक सफर तय करने के बावजूद अपने पिता के घर में रहता हूं. मेरे पास तो खुद का अपना घर नहीं है. अगर कुछ लोग ऐसा सोचते हैं कि मैं अपने निजी खर्चे से यह काम कर देता तो ऐसा संभव नहीं है. मैंने अपना राजनीतिक सफर बहुत साफ तरीके से जिया है'.

बसपा विधायक ने आगे कहा, 'उमेश कुमार सक्षम हैं. उनके कई फार्महाउस हैं और वह बड़े उद्योगपति भी हैं. इसलिए इस मामले पर वह ज्यादा किसी की आलोचना या ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे. जिस किसी ने भी जो भी किया है, वह अच्छा काम है. सभी इंसानों को इस तरह के कार्य करने चाहिए'.
ये भी पढ़ेंः Laksar News: वाह...विधायक हो तो ऐसा! खुद की जगह बच्चों और महिलाओं से कराया सड़कों का उद्घाटन

Last Updated : May 23, 2023, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.