ETV Bharat / state

होली पर बाजारों में बढ़ी रौनक, बैठकी-खड़ी होली का भी दिखा अनोखा संगम

author img

By

Published : Mar 8, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 3:44 PM IST

रंगों के त्योहार होली को लेकर प्रदेशभर के लोगों में उत्साह है. होली के लिए बाजार सज चुके हैं. रंग-बिरंगे गुलाल और डिजायनदार पिचकारियों से बाजार खचाखच भरा है. वहीं, पुलिस प्रशासन भी अराजकता से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

होली
होली

उधम सिंह नगर/ हरिद्वार/ कोटद्वारः हरिद्वार जिले के लक्सर के बाजारों में होली की रंगत दिखाई देने लगी है. दुकानें रंग-बिरंगे गुलाल और पिचकारियों से खचाखच भरे हैं. दुकानदारों की मानें तो इस बार होली पर सबसे ज्यादा अलग-अलग डिजायन की पिचकारियों की डिमांड बढ़ी है. इन स्पेशल पिचकारियों की कीमत पांच रुपये से शुरू होकर 250 रुपये तक है. इसके अलावा स्टील के कवर में भी पिचकारियां उपलब्ध है. जिसकी कीमत 100 रुपये से शुरू होकर आठ सौ रुपये तक है.

होली पर बाजारों में बढ़ी रौनक

वहीं, रुद्रपुर में भी होली को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह है. वहीं, पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर है. अराजक तत्वों पर खास नजर रखने के लिए पीएसी जवानों को स्पेशल ड्यूटी में तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो वे शांतिपूर्ण तरीके से होली को लेकर प्रतिबद्ध हैं. एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि जिले में सभी अधिकारियों को अराजकतत्वों पर नजर रखने और कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं. जिला मुख्याल में तैनात पुलिस कर्मियों को भी थानों में ड्यूटी में लगाया जा रहा है. इसके अलावा पांच कंपनी पीएसी भी लगाई जा रही है. ताकि त्योहार को सकुशल निपटाया जा सके.

बाजार
लक्सर में डिजाइनर पिचकारियों से अटा बाजार.

पढ़ेंः रामनगर की कुमाऊंनी खड़ी होली में घुले हैं परंपराओं के रंग, जमकर थिरके होल्यार

काशीपुर की बात करें तो यहां होल्यारों ने बैठकी और खड़ी होली का आयोजन किया. आनंद विहार कॉलोनी में गोलू गार्डन में बैठकी और खड़ी होली का अनोखा संगम देखने को मिला. हारमोनियम की धुन और ढोलक की थाप पर होल्यारों ने जमकर नाच किया. इस मौके पर होल्यारों ने कहा कि आज लोगों के लिए होली का मतलब सिर्फ रंगों से खेलना भर रह गया है. बैठकी और खड़ी होली को भूलते जा रहे हैं. आजकल चकाचौंध भरी दुनिया में जब लोग अपनी संस्कृति और संस्कार भूलते जा रहे हैं. हालांकि होल्यारों के रुप में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो किसी भी तरह से अपनी संस्कृति और संस्कारों को संजोने में जुटे हैं.

बैठकी होली
काशीपुर में बैठकी होली मनाते होल्यार.

वहीं, कोटद्वार में भी होली को लेकर तरह-तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. इस मौके पर स्थानीय लोग होली के मौके पर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक भी कर रहे हैं. स्थानीय निवासी अमित सजवांण का कहना है कि होली के दिन कुछ लोग शराब और भांग का नशा करते हैं, जो होली जैसे पवित्र रंगों के त्योहार को दूषित करता है. हमे ऐसी चीजों से बचना चाहिए.

Last Updated : Mar 8, 2020, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.