Haridwar Muslim Fund Fraud: करोड़ों का मुस्लिम फंड हड़पने वाला संचालक रज्जाक अरेस्ट, 2 साथी भी पकड़े गए

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 5:51 PM IST

Muslim Fund

हरिद्वार में मुस्लिम फंड के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी अब्दुल रज्जाक सहित उसके साथी नसीम और मसरूर को ज्वालापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों ने लोगों से मुस्लिम फंड के नाम पर करीब साढे सात करोड़ रुपया जमा किया है. जिसमें से फिलहाल पुलिस इन आरोपियों के पास से 12 लाख 70 हजार रुपया ही बरामद कर पाई है.

मुस्लिम फंड हड़पने वाले तीन आरोपी अरेस्ट

हरिद्वार: मुस्लिम फंड के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में 6 दिन पहले लोगों ने ज्वालापुर कोतवाली पर जमकर हंगामा किया था. जिसके बाद हरिद्वार पुलिस हरकत में आई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुस्लिम फंड के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी अब्दुल रज्जाक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. एसओजी की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद और मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को ज्वालापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. अब पुलिस इन आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

मुस्लिम फंड का धंधा: बता दें कि कोतवाली ज्वालापुर से कुछ दूरी पर ही अब्दुल रज्जाक बीते लंबे समय से मुस्लिम फंड संचालित करने का कारोबार चला रहा था. जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने अपने खाते खुलवाए हुए थे. क्योंकि मुस्लिम समाज में ब्याज की रकम को हराम माना गया है. इसलिए लोग भी इस आरोपी के यहां अपना पैसा और जेवरात जमा करा दिया करते थे. जरूरत पड़ने पर यह लोगों को जेवरात के बदले पैसे भी मुहैया कराता था. गरीब से लेकर अमीर तक इसके यहां समय समय पर पैसा जमा करते रहते थे.

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज: पिछले कई सालों से यह कारोबार आसानी से संचालित हो रहा था. लेकिन बीते 21 जनवरी को ज्वालापुर क्षेत्र निवासी वसीम ने सबसे पहले कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को सूचना दी कि मुस्लिम फंड संचालित करने वाला अब्दुल रज्जाक बीते तीन-चार दिनों से गायब है. उसका कार्यालय भी बंद है. यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और सैकड़ों की संख्या में लोग कोतवाली ज्वालापुर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. लोगों के हंगामे के बाद एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए.
ये भी पढ़ें: Thug Arrested: लंबे समय से फरार इनामी ठग आया पुलिस के हाथ, पुलिस के साइबर सिस्टम को दे रहा था चकमा

SOG सहित 6 टीमों का गठन: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसओजी के साथ छह टीमों का गठन किया. उन्होंने पूरे मामले की जांच की. इस दौरान पुलिस की 2 टीम आरोपी अब्दुल रज्जाक और उसके साथियों को तलाशने में भी जुटी रही. शुक्रवार सुबह पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अब्दुल रज्जाक अपने दो साथियों के साथ ज्वालापुर क्षेत्र में ही आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा. अब पुलिस इन सभी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

संपत्ति की हो रही जांच: बीते 30 साल से मुस्लिम फंड संचालित कर रहे अब्दुल रज्जाक की अब पूरी संपत्ति की जांच करने में पुलिस जुट गई है. न केवल उसके बैंक खातों, बल्कि उसके द्वारा खरीदी गई संपत्ति को भी अब पुलिस खंगाल रही है. ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि आखिर उसने लोगों का कितना पैसा संपत्तियों में लगाया है ?

लालच पड़ा भारी: अब्दुल रज्जाक का यह कारोबार 30 सालों से आराम से संचालित हो रहा था. लेकिन पैसा हड़पने का लालच इस बार उस पर भारी पड़ गया. डोनेशन की एक बड़ी रकम पाने के लिए इन्होंने साढ़े तीन करोड़ रुपए दे दिए थे. साथ ही बंद हो चुके करेंसी को भी बदलने के लिए इन्होंने पैसा दांव पर लगा दिया था.

आरबीआई भी करेगी जांच: इस बड़े फ्रॉड में बंद हो चुकी करेंसी को बदलने के नाम पर जो खेल खेला गया, उसकी अब आरबीआई भी अपने स्तर से जांच करेगी कि आखिर यह करेंसी कहां से आई और कहां पर जानी थी ?

खोले गए थे 13 हजार खाते: अब्दुल रजाक के मुस्लिम फंड में करीब 13,000 लोगों के खाते संचालित हो रहे थे. इसमें बहुत से ऐसे गरीब लोग भी शामिल थे. जो रोज का थोड़ा-थोड़ा पैसा भी जमा कराया करते थे. इतना ही नहीं इनके यहां काफी मोटा पैसा जमा करने वाले लोगों की भी ठीक-ठाक संख्या है.
ये भी पढ़ें: Threat to BJP MLA: डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

30 साल से चल रहे थे खाते: ऐसा नहीं कि मुस्लिम फंड दो चार या पांच सालों से घर और दुकान जाकर लोगों से पैसा एकत्र कर रहा था. इस फंड को संचालित होते हुए 30 साल का लंबे समय बीत चुका था. आज तक कभी इनके यहां किसी तरह की कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं पाई गई थी. लेकिन ज्यादा पैसा कमाने का लालच इस मुस्लिम फंड पर भारी पड़ गया.

सिर्फ 12 लाख की हुई रिकवरी: पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मुस्लिम फंड में करीब साढ़े सात करोड़ रुपए जमा हैं, लेकिन पुलिस अभी तक सिर्फ 12 लाख 70 हजार रुपया ही बरामद कर पाई है.

क्या कहते हैं एसपी सिटी: एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मुस्लिम फंड के नाम पर घोटाले की जानकारी 21 जनवरी को वसीम ने पुलिस को दी. वसीम ने पुलिस को बताया कि आरोपी अब्दुल रज्जाक मुस्लिम फंड के नाम पर लोगों का करोड़ों रुपया लेकर फरार हो गया है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वास्तव में वहां पर ताला लगा हुआ था और काफी भीड़ भाड़ भी लगी हुई थी.
ये भी पढ़ें: Criminal Arrested in Laksar: लक्सर में स्मैक तस्कर गिरफ्तार, तीन चोर भी चढ़े हत्थे

रज्जाक सहित 3 गिरफ्तार: लोगों के गुस्से को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने तत्काल इस मामले में एक स्पेशल टीम का गठन किया. इसके साथ ही कुल 6 टीमों को आरोपी को पकड़ने के लिए और मामले की जांच के लिए लगाया गया. इसमें कार्रवाई करते हुए बैंक संचालक अब्दुल रज्जाक के साथ उसके साथी नसीम और मसरूर को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि इन्हें एक डोनेशन मिलने वाला था. उस डोनेशन को पाने के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपए दिए हैं. इसके साथ ही साथ ही 1000 करोड़ की पुरानी करेंसी जो बंद हो चुकी है, उसे भी 25 फीसदी पर लेने की बात चल रही थी. जिस पर अब पुलिस जांच कर रही है.

30 साल से यहां खाताधारकों की संख्या 13,000 पहुंच गई. जिनके साढ़े सात करोड़ रुपया जमा हैं. अब तक 12 लाख 70 हजार की रिकवरी हो चुकी है. एक बैंक में लॉकर, जिसमें गोल्ड रखा गया वह भी बंद है. जिसे कोर्ट के आदेश पर खुलवाया जाएगा.

Last Updated :Jan 27, 2023, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.