ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा झंडू नाम का स्मैक तस्कर, खानपुर पुलिस ने इनामी बदमाश पकड़ा

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 12:19 PM IST

Haridwar crime news
हरिद्वार अपराध समाचार

हरिद्वार पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 80 हजार की स्मैक बरामद हुई है. झंडू नाम का ये नशा तस्कर यूपी से स्मैक लाकर हरिद्वार में महंगे दाम पर बेचा करता था. उधर खानपुर पुलिस ने बिजनौर से एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पंकज नाम का ये बदमाश दो साल से फरार था. इस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था.

हरिद्वार: धर्मनगरी को मादक पदार्थों से मुक्त करने के कितने ही दावे क्यों न किए जाएं, इसके बावजूद मादक पदार्थों की न तो तस्करी रुक रही है और ना ही बिक्री. कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने ऐसे ही एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो इलाके में नशा बेचने का काम किया करता था. पुलिस अब आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

हरिद्वार में बढ़ी नशीले पदार्थों की तस्करी: आपको बता दें कि कुछ समय पहले तक हरिद्वार में चरस सुल्फा और भांग आदि का काला कारोबार संचालित होता था. पिछले कुछ समय में हरिद्वार में कई तरह के महंगे नशे खरीदे व बेचे जाने लगे हैं. कुछ समय से देखने में आया है कि हरिद्वार के कई थाना क्षेत्रों में स्मैक की मांग काफी बढ़ गई है. हाल ही में शाम को पुलिस ने लाखों रुपए कीमत की स्मैक को पकड़ा था. इसी क्रम में गुरुवार को कोतवाली हरिद्वार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि काशीपुरा इलाका का रहने वाला नितिन उर्फ झंडू पिछले कुछ समय से स्मैक बेचने का काम कर रहा है.

झंडू नाम का नशा तस्कर गिरफ्तार: पुलिस को पता चला कि झंडू बाहर से स्मैक मंगा कर हरिद्वार में युवाओं को महंगी कीमत पर सप्लाई कर रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने झंडू के पीछे अपनी टीम लगा दी. गुरुवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि झंडू स्मैक बेचने जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाके से गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से 7 ग्राम स्मैक बरामद की है.

80 हजार की स्मैक बरामद: कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज भावना कैंथोला ने बताया कि पकड़े गए स्मैक तस्कर से अब उन लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है, जो उसको बाहर से स्मैक लाकर देते हैं. साथ ही अब पुलिस उन लोगों का भी पता लगा रही है जो लोग स्मैक का सेवन करते हैं. उन्होंने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब ₹80 हजार है.

बिजनौर से इनामी बदमाश गिरफ्तार: खानपुर थाना पुलिस ने एक 5000 के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम पंकज पुत्र रायबहादुर है जो यूपी के बिजनौर जिले का निवासी है. आरोपी पर खानपुर थाने में धोखाधड़ी समेत आधा दर्जन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. ये बदमाश 2 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. बीती रात खानपुर थाना पुलिस ने यूपी के बिजनौर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

2 साल से फरार था पंकज नाम का बदमाश: दरअसल हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर लगातार वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं. इसी क्रम में खानपुर थाना पुलिस ने भी बीती रात यूपी के बिजनौर में दबिश देकर 5 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को चकमा देकर आरोपी पिछले 2 सालों से लगातार फरार चल रहा था. लेकिन खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के निर्देशन में गठित टीम ने बीती रात आरोपी को दबोच लिया.
ये भी पढ़ें: प्रतिबंधित मांस को लेकर देवभूमि भैरव सेना का हंगामा, नगर निगम ने काटा मीट कारोबारी का चालान

खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. दबिश देकर उसकी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.