ETV Bharat / state

शांतिकुंज प्रमुख पर रेप के झूठे आरोप का मामला, पूर्व सेवादार की पत्नी कर्नाटक से गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 3:03 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 5:10 PM IST

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार (Shantikunj Haridwar) के प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या (dr pranav pandya) को झूठे केस में फंसाने के मामले में हरिद्वार पुलिस ने एक और महिला को गिरफ्तार किया (Haridwar Police Arrested one more women) है. महिला मूल रूप से छत्तीसगढ़ रहने वाली है, लेकिन पुलिस ने उसे कर्नाटक से पकड़ा है.

haridwar Police
haridwar Police

हरिद्वार: कोतवाली पुलिस ने शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या पर दुष्कर्म के झूठे आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने के मामले में एक और महिला को गिरफ्तार किया है. हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने आरोपी पूर्व सेवादार की पत्नी हेमलता साहू को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में अब तक 6 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

बता दें कि साल 2021 में शांतिकुंज हरिद्वार (Shanti Kunj Haridwar) के प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या (dr pranav pandya) और उनकी पत्नी शैल बाला के खिलाफ छत्तीसगढ़ की एक युवती ने दिल्ली के विवेक विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मुकदमे के बाद तरह-तरह के आरोप प्रत्यारोप लगने लगे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू की गई, जिसमें शांतिकुंज के ही कुछ पूर्व सेवादारों का षड्यंत्र सामने आया था.
पढ़ें- शांतिकुंज प्रमुख पर रेप का झूठा आरोप लगाने वाली महिला गिरफ्तार, लंबे समय से थी फरार

क्या है मामला: छत्तीसगढ़ की एक युवती ने मई 2021 में शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या (shantikunj chief Dr Pranav pandya) व उनकी पत्नी शैल बाला के खिलाफ दिल्ली के विवेक विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें युवती ने आरोप लगाया गया था कि साल 2010 में शांतिकुंज में रहने के दौरान प्रणव पंड्या ने उसके साथ दुष्कर्म किया (Rape allegations against shantikunj chief Dr Pranav pandya) और शैल बाला ने धमकी देकर उसे जुबान बंद रखने को कहा.

वहीं, एफआईआर हरिद्वार ट्रांसफर होने पर पुलिस ने इस मामले की छानबीन की तो प्रणव पंड्या पर लगाए गए सभी आरोप गलत निकले और पुलिस ने अपनी फाइनल रिपोर्ट भी सबमिट कर दी. जिसके बाद कोर्ट ने दोबारा इस मामले की छानबीन के आदेश दिए. जिसके पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की तो उसने बताया कि शांतिकुंज के पूर्व सेवादार मनमोहन आदि ने उस पर दबाव बनाते हुए झूठे आरोप लगवाए थे, तब पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित मनमोहन और बाद में हरगोविंद, तोषण साहू, चन्द्रकला साहू और सुनीता शर्मा को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया था.
पढ़ें- हरिद्वार : प्रणव पांड्या पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता के बयान दर्ज

इस मामले में तोषण साहू की पत्नी हेमलता साहू फरार चल रही थी. जिसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे. महिला उपनिरीक्षक किरण गुसाईं के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर हेमलता साहू निवासी ग्राम परसदा थाना आरंग जनपद रायपुर छत्तीसगढ को हुसनावली बेंगलुरु कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated :Oct 10, 2022, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.