ETV Bharat / state

हरिद्वार के चंडी घाट स्थित काली मंदिर में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने की पूजा-अर्चना

author img

By

Published : Aug 16, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 1:53 PM IST

सावन के अंतिम सोमवार के मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य हरिद्वार के चंडी घाट स्थित काली मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की.

Haridwar Governor News
Haridwar Governor News

हरिद्वार: सावन का आज चौथा और अंतिम सोमवार है. इस मौके पर देवभूमि के सभी शिवालयों और भगवान शिव के मंदिरों में श्रद्धआलुओं का तांता देखने को मिल रहा है. तो वहीं, उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी पूचा-अर्चना के लिए हरिद्वार पहुंचीं.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने हरिद्वार के चंडी घाट स्थित काली मंदिर में सावन के आखरी सोमवार में पूजा-अर्चना की. निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने महादेव का रुद्राभिषेक करवाया.

सावन का अंतिम सोमवार आज

पढ़ें- सावन का आखिरी सोमवार: दक्षेश्वर महादेव मंदिर में लगा शिव भक्तों का तांता

बता दें, सावन के आखिरी सोमवार को विशेष पूजा करके महादेव का आशीर्वाद लिया जाता है. ऐसी मान्यता है कि अगर आखिरी सोमवार का व्रत रख कर लिया और भोलेनाथ की पूजा करें तो सभी सोमवारों का फल और पुण्य प्राप्त हो जाएगा. इसके साथ ही सावन के अंतिम सोमवार पर शिव की आराधना और व्रत करने से समस्त समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

यह भी मान्यता है कि आज के दिन पूरे विधि विधान से शिव की पूजा करने से उनका विशेष आशीर्वाद मिलता है. हालांकि, पंडितों के अनुसार अगर आपने सावन के सोमवार का कोई व्रत नहीं रखकर सिर्फ आखिरी सोमवार का व्रत किया हो, तो भी आपको सभी सोमवारों का फल और पुण्य प्राप्त हो जाएगा.

Last Updated : Aug 16, 2021, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.