ETV Bharat / state

5 महीने के लिए बंद हुए राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के गेट, इस साल कमाया 50 लाख का राजस्व

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 2:47 PM IST

Rajaji Tiger Reserve News
राजाजी टाइगर रिजर्व समाचार

राजाजी टाइगर सफारी का इस सीजन का पर्यटन पूरा हो चुका है. अब राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के गेट अगले पांच महीने के लिए बंद कर दिए गए हैं. इस सीजन राजाजी टाइगर रिजर्व से 50 लाख का राजस्व पर्यटकों से मिला है.

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के गेट बंद हुए

हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के गेट सैलानियों के लिए बंद कर दिए गए हैं. हर साल 15 जून से 15 नवंबर तक मानसून सीजन के लिए पार्क के गेट बंद किए जाते हैं. चीला रेंज में रेंजर और अन्य कर्मचारियों ने पार्क के गेट बंद कर सीजन की क्लोजिंग की.

राजाजी टाइगर रिजर्व के गेट हुए बंद: रेंज इंचार्ज के मुताबिक इस बार चीला रेंज में सैलानियों की आमद में बढ़ोत्तरी हुई है. इससे कुल 50 लाख के करीब रेवेन्यू प्राप्त हुआ है. इसके अलावा इस बार विदेशी सैलानी भी पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुनी संख्या में राजाजी टाइगर रिजर्व पहुंचे. आपको बता दें कि राजाजी टाइगर रिजर्व जंगल सफारी के शौकीनों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र है. हर साल हजारों की तादाद में सैलानी जंगल सफारी के लिए यहां पहुंचते हैं.

5 महीने बाद खुलेंगे राजाजी टाइगर रिजर्व के गेट: चीला रेंज के रेंजर शैलेश घिल्डियाल ने बताया कि 5 महीने के लिए टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेंज, हरिद्वार रेंज, मोतीचूर रेंज, चिल्ला वाली रेंज आदि के गेट पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए हैं. अब 5 महीने बाद पर्यटकों के लिए फिर से राजाजी टाइगर रिजर्व के गेट खोले जाएंगे. इस बीच जंगल को ग्रोथ करने में काफी मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट की बाघिन को सीएम धामी ने राजाजी के मोतीचूर रेंज में छोड़ा, नोटबंदी का किया स्वागत

टाइगर सफारी से हुई 50 लाख की आय: इस वित्तीय वर्ष की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि भारतीय और विदेशी पर्यटक से इस बार चीला रेंज ने ₹50 लाख से अधिक का राजस्व लाभ प्राप्त किया है. इस बार 20,000 से अधिक भारतीय और 600 से अधिक विदेशी पर्यटक चीला रेंज में घूमने आए हैं. वहीं अब 5 महीने बाद 15 नवंबर को टाइगर रिजर्व के सभी गेट पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे.

Last Updated :Jun 16, 2023, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.