ETV Bharat / state

लक्सर पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, शूटिंग बॉल चैंपियनशिप कार्यक्रम में लिया हिस्सा

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 6:59 PM IST

Etv Bharat
लक्सर पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former CM Trivendra Singh Rawat) ने शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता (Trivendra Rawat in shooting competition) कार्यक्रम में हिस्सा लिया. ये कार्यक्रम लक्सर की एचआर पब्लिक स्कूल (Trivendra Singh Rawat reached Laksar) में आयोजित किया गया.

लक्सर: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लक्सर (Trivendra Singh Rawat reached Laksar) पहुंचे. जहां उन्होंने एचआर पब्लिक स्कूल में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत शूटिंग बॉल चैंपियनशिप (Trivendra Rawat in shooting competition) में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खेलों को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया.

त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former CM Trivendra Singh Rawat) ने कहा केंद्र सरकार ने खेलो इंडिया कार्यक्रम चलाया है. जिसके तहत देश के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले खिलाड़ी भी आगे आकर खेल सकें. खेलो इंडिया कार्यक्रम के बाद देश की कई छुपी हुई प्रतिभाएं निकलकर सामने आई हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है. यह ना केवल एक मनोरंजन का साधन है बल्कि हमें संस्कार भी सिखाता है. आज खेल बच्चों में बुरे विचार आने से रोकता है. मनोरंजन के साथ-साथ उनके करियर के लिए भी बहुत लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं.

पढे़ं- IMA POP: देश को मिले 314 सैन्य अफसर, उत्तराखंड के 29 जीसी पास आउट, पवन को गोल्ड मेडल

हिमाचल प्रदेश में मिली हार पर त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat on Himachal defeat) ने कहा भारतीय जनता पार्टी में हार और जीत दोनों की समीक्षा की जाती है. उनके कारणों का पता लगाया जाता है. हिमाचल प्रदेश में मिली हार पर मंथन किया जाएगा. हार के कारणों को उजागर किया जाएगा. कॉमन सिविल कोड को भी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जरूरी बताया. उन्होंने कहा देश की प्रगति और विकास के लिए कॉमन सिविल कोड बहुत जरूरी है. इससे देश का माहौल बिगाड़ने वाले पर लगाम लगेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.