ETV Bharat / state

IMA POP: देश को मिले 314 सैन्य अफसर, उत्तराखंड के 29 जीसी पास आउट, पवन को गोल्ड मेडल

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Dec 10, 2022, 2:03 PM IST

आज देहरादून में IMA की पासिंग आउट परेड हुई. पासिंग आउट परेड के बाद देश को 314 सैन्य ऑफिसर मिल गए हैं. आज की पासिंग आउट परेड में 11 मित्र देशों के कुल 30 कैडेट्स भी पास आउट हुए हैं. उत्तराखंड के 29 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होकर सेना में अफसर बने हैं. पवन कुमार को स्वार्ड ऑफ ऑनर के साथ बेस्ट कैडेट का गोल्ड मेडल मिला है.

IMA POP
IMA की पासिंग आउट परेड

देहरादून: 10 दिसंबर 2022 को यानी आज भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई. आईएमए की इस बार की पासिंग आउट परेड में कुल 344 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए हैं. इनमें से 314 भारतीय मूल के कैडेट्स परेड में अंतिम पग पार कर भारतीय सेना में बतौर अधिकारी शामिल हुए हैं. आईएमए पासिंग आउट परेड में 11 मित्र देशों के 30 विदेशी कैडेट्स भी पास आउट होकर अपने-अपने राष्ट्र के सेना में शामिल होंगे. आज की पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड के 29 कैडेट्स भी पास आउट हुए हैं.

IMA की POP से देश को मिले 314 जांबाज सैन्य अफसर

लेफ्टिनेंट बन गए 314 जांबाज: देहरादून आईएमए की पीओपी में अंतिम पग पार करते ही जेंटलमैन कैडेट सैन्य अफसर बन गए. चैटवुड बिल्डिंग में प्रवेश करते ही सभी कैडेट लेफ्टिनेंट पद के ऑफिसर बन गए हैं. जैसे ही कैडेट पास आउट हुए, सेना के तीन हेलीकॉप्टरों ने उन पर पुष्प वर्षा करके उनके उत्साह और खुशी को चौगुना कर दिया.

IMA POP
IMA POP के अवॉर्डी

पवन कुमार को मिला बेस्ट कैडेट का गोल्ड मेडल: आईएमए की पासिंग आउट परेड में बेस्ट जेंटलमैन कैडेट का गोल्ड मेडल पवन कुमार को मिला है. पवन कुमार को स्वार्ड ऑफ ऑनर भी मिला है. बेस्ट कैडेट का सिल्वर मेडल जगजीत सिंह ने पाया है. अभिषेक शर्मा को टीजीसी में रजत पदक मिला है. ब्रांज मेडल पुरापू लिखित ने प्राप्त किया है. चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का सम्मान जोजिला कंपनी को मिला है. बेस्ट मित्र देशों के कैडेट का सम्मान नेपाल के अश्विन को मिला है.

यूपी के सबसे ज्यादा 51 जीसी हुए पास आउट: IMA में पास आउट होने वाले 314 भारतीय कैडेट्स में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के 51 और हरियाणा के 30 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए हैं. उत्तराखंड के 29 कैडेट्स भी आईएमए पासिंग आउट परेड का हिस्सा बने. आज की पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि Lt Gen Yogendra Dimri AVSM, VSM, GOC-In-C, Central Command थे. उन्हें भव्य प्रदर्शन कर परेड ने सलामी दी.

IMA POP
राज्यवार पास आउट जीसी

35 राज्यों के पास आउट होने वाले कैडेट्स में आंध्र प्रदेश के 4, अरुणाचल प्रदेश-1, असम- 4, बिहार- 24, चंडीगढ़-2, छत्तीसगढ़ -4, दिल्ली-13, गुजरात- 5, हरियाणा- 30, हिमाचल प्रदेश- 17, जम्मू कश्मीर-9, झारखंड-2, कर्नाटक-9, केरल-10, लद्दाख -1, इंडियन डोमिसाइल नेपाल -1, मध्य प्रदेश -15, महाराष्ट्र -21, मणिपुर-2, मिजोरम-3, नागालैंड-1, उड़ीसा-1, पंजाब -21, राजस्थान -16,तमिलनाडु- 7,तेलंगाना-2, त्रिपुरा-1,उत्तर प्रदेश -51, उत्तराखंड -29, वेस्ट बंगाल के 8 कैडेट्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: IMA की POP आज, देश को मिलेंगे 314 नए सैन्य अधिकारी, सबसे ज्यादा यूपी के जीसी

आज की पासिंग आउट परेड में 11 मित्र देशों के कुल 30 कैडेट्स पास आउट हुए. इनमें भूटान के 13, मालद्वीप-3, म्यांमार-1, नेपाल-2 , श्रीलंका -4, सूडान-1, तजाकिस्तान-2, तंजानिया-1, तुर्किस्तान -1, वियतनाम- 1, उज़्बेकिस्तान से 1 कैडेट्स शामिल हैं. ऐसा पहली बार हुआ कि अफगानिस्तान के जेंटलमैन कैडेट पीओपी में नहीं थे. अफगानिस्तान में तालिबान राज आने के बाद वहां सेना समाप्त कर दी गई है. इस कारण इस बार इस देश के जीसी पीओपी में नहीं थे.

IMA POP
मित्र देशों के पास आउट अफसर

1932 से 10 दिसम्बर तक 64489 कैडेट्स पास आउट: बता दें कि ऐतिहासिक भारतीय सैन्य अकादमी (IMA)एकेडमी की शुरुआत 1932 से 10 दिसंबर 2022 तक पास आउट होने वाले भारतीय कैडेटों की संख्या 61,646 है. मित्र देशों के पास आउट होने कैडेट्स की संख्या 2893 है. यानी आज होने वाले पास आउट के बाद आईएमए से 64 हजार 489 कैडेट्स पास आउट होकर सैन्य अधिकारी होंगे.
पढ़ें- Indian Military Academy: 90 साल का सफर, 63 हजार 768 युवा सैन्य अफसर, जानिए पूरा इतिहास

Last Updated :Dec 10, 2022, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.