ETV Bharat / state

लाठी-डंडों के सहारे कुत्ते को पकड़ा, फिर प्लास्टिक के बोरे में किया बंद, जिंदगी के लिए फड़फड़ाता रहा 'बेजुबान'

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 23, 2023, 11:38 AM IST

Viral video of dog in Roorkee रुड़की का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग गली में घूमते कुत्ते को पकड़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं. इसके कुछ देर बाद ये लोग कुत्ते को पकड़कर प्लास्टिक के बोरे में बंद कर देते हैं. जिससे निकलने के लिए कुत्ता काफी देर कर फड़फड़ाता रहा.

वव
जिंदगी से फड़फडता रहा 'बेजुबान'

रुड़की: बीते दिनों एमपी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. जिसमें एक शख्स ने कुत्ते के पिल्‍ले को जमीन पर पटक दिया. जिसके बाद उसे लात मारकर जान से मार दिया था. ऐसी ही एक घटना हरिद्वार के रुड़की से सामने आई है. हरिद्वार के रुड़की में एक कुत्ते को पकड़ने के लिए लाठी डंडों का सहारा लेकर कुछ लोगों ने कुत्ते को एक प्लास्टिक के बोरे में बंद कर दिया. जिसके बाद कुत्ता बाहर निकलने के लिए काफी देर कर फड़फड़ाता रहा. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो रुड़की के अम्बरतालाब मोहल्ला स्थित जटियों वाली गली का बताया गया है.

कहते हैं कुत्ता इंसानों का एक वफादार जानवर होता है. वह अपने मालिक पर आंच तक नहीं आने देता. लेकिन रुड़की में एक अलग ही नजारा देखने को मिला है. रुड़की के अम्बरतालाब मोहल्ला स्थित जटियों वाली गली में एक कुत्ता घूम रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उस कुत्ते को पकड़ने के लिए प्लान बनाया. कुत्ते को पकड़ने के लिए लाठी डंडों का सहारा लिया. काफी देर तक उक्त लोग कुत्ते को पकड़ने की मशक्कत करते रहे.

पढे़ं- भीमताल के ग्रामीणों ने दी 28 दिसंबर को उग्र आंदोलन की चेतावनी, 58 कैमरे और 15 पिंजरे भी आदमखोर के सामने फेल

आखिर में इन लोगों ने कुत्ते को पकड़ ही लिया. जिसके बाद इन लोगों ने कुत्ते को एक प्लास्टिक के बोरे में बंद कर दिया. जिससे बाहर निकलने के लिए कुत्ता काफी देर तक फड़फड़ाता रहा, लेकिन इन लोगों को बेजुबान कुत्ते पर जरा भी तरस नहीं आया. उन्होंने बोरे को उठाकर एक तरफ रख दिया. मोहल्ले में ही रहने वाले किसी शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया. जिसके बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.