ETV Bharat / state

Fight For Land: रुड़की में जमीन बंटवारे को लेकर भाइयों में चले लात घूंसे, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 10:32 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

रुड़की में दो पक्षों में मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई. बताया जा रहा है कि भाइयों में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात घूंसे चले. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

जमीन बंटवारे को लेकर भाइयों में चले लात घूंसे

रुड़की: सोशल मीडिया पर एक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में कुछ लोग लाठी-डंडे और लात घूसों से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं मारपीट का वीडियो मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. बताया गया है कि इस मारपीट में कई लोग घायल भी हुए हैं. जानकारी मिली है कि यह मारपीट रास्ते के विवाद को लेकर हुई है. हालांकि पुलिस को इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी जुटाई जा रही है.

मारपीट में बदली कहासुनी: जानकारी के मुताबिक रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बिझोली गांव निवासी दो भाइयों की पीरपुरा गांव के पास खेत की जमीन है. दोनों भाइयों में इस जमीन को लेकर बंटवारे की बात सामने आई है. बीती 13 फरवरी को दोनों भाइयों में इसी जमीन में रास्ते को लेकर विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि पहले तो दोनों परिवारों में कहासुनी हुई. फिर मामला इतना बढ़ गया कि दोनों परिवारों की तरफ से लाठी-डंडे और लात घूंसे चलने लगे.
पढ़ें-Haridwar Theft Incident: भाजपा नेता की पत्नी सहित 2 महिलाओं की उड़ाई चेन, पुलिस ने चोरी की गई कार को किया बरामद

इसी दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मारपीट में तीन लोग घायल हुए हैं, हालांकि पुलिस को अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस वीडियो में मारपीट कर रहे लोगों की शिनाख्त करने में जुट गई है.

एसपी देहात ने क्या कहा: एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मीडिया के माध्यम से उन्हें इस मारपीट की वीडियो की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में परिवार के ही कुछ लोग आपस में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एसपी देहात में बताया कि वायरल वीडियो के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी.
नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.