ETV Bharat / state

Haridwar Theft Incident: भाजपा नेता की पत्नी सहित 2 महिलाओं की उड़ाई चेन, पुलिस ने चोरी की गई कार को किया बरामद

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 7:05 AM IST

धर्मनगरी हरिद्वार में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जहां जमालपुर कला गांव में भागवत कथा में भाजपा नेता की पत्नी सहित दो महिलाओं से चेन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आई हैं. वहीं दूसरी और टप्पेबाजों ने शूटिंग के लिए कैमरा मंगाकर कैमरे पर ही हाथ साफ कर दिया. तीसरी घटना कार चोरी की है, पुलिस की सक्रियता से कार को चोरी होने के बाद बरामद कर लिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार: शहर की गली मोहल्ला और सड़कों के बाद चोरों की निगाह धार्मिक आयोजनों में आने वाले लोगों पर भी टिकी हैं. कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कला गांव में चल रही एक भागवत कथा के दौरान भाजपा नेता की पत्नी सहित दो महिलाओं के गले से अज्ञात चोरों ने सोने की चेन उड़ा ली. महिलाओं को इसका पता कथा के समापन के बाद चला. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं कथा में चल रहे कैमरों की फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है, ताकि चोरों का पता लगाया जा सके.

एसओ कनखल नरेश राठौड़ ने बताया कि कथा के दौरान भाजपा नेता नाथीराम की पत्नी शशिबाला और संजय चौधरी की पत्नी संगीता के गले से सोने की चेन चुरा ली गई. चोरों की तलाश की जा रही है. इसके साथ कथा में चल रहे कैमरों की फुटेज भी खंगाल कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों का पता लगा रही है. महिलाओं को भी सोने की चेन चोरी होने का तब पता चला जब कथा समाप्त हो गई.
पढ़ें-लक्सर पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, हल्द्वानी में वाहन चोर गिरोह के सदस्य अरेस्ट

हरिद्वार में चोरी की गई कार बरामद: हरिद्वार में कार चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते दिनों चुराई गई एक कार में जीपीएस ट्रैकर लगा होने के कारण ज्वालापुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कार को बरामद कर लिया. लेकिन कार चुराने वाले पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं. पुलिस के दो सिपाहियों ने कार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से बरामद कर लिया है. अब पुलिस की टीम वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है. ताकि पूर्व में की गई अन्य वाहन चोरियों का भी खुलासा हो सके. इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि कंट्रोल रूम ने सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरपुर कंट्रोल रूम को भी कार चोरी की सूचना दी गई थी. साथ ही पुलिस टीम कार को ट्रेस करते हुए बुलंदशहर सिटी में पहुंच गई. पुलिस को देख कर चोर मौके पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें-चोरों ने खंगाल दिया पूरा घर, सो रहे घरवालों को भनक भी नहीं लगी

कैमरा लेकर फरार हुए आरोपी: हरिद्वार में टप्पेबाजी की भी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. आलम यह है कि दूसरे शहरों से टप्पेबाज आकर हरिद्वार में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र से सामने आया है. जहां पर दिल्ली से आए दो युवकों ने ऋषिकेश के मशहूर फोटोग्राफर बालाजी से शूटिंग के लिए कैमरामैन और कैमरा मंगाया. जिसके बाद कमरे में रखा कैमरा लेकर फरार हो गए, पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.