ETV Bharat / state

गंगनहर में 'जोखिम भरी' छलांग लगा रहे बच्चे, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

author img

By

Published : Jun 29, 2021, 12:15 PM IST

रुड़की में गंगनहर पर बने लोहे के पुल से बच्चे गंगनहर में छलांग लगा रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

roorkee ganganhar jump
रुड़की गंगगनर

रुड़की: गंगनहर की तेज धारा में करीब 50 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाना मामूली बात तो नहीं है. लेकिन कुछ युवा और बच्चे अपनी जान हथेली पर लेकर ऐसा करते दिखाई दे रहे हैं. ये कोई करतब या तमाशा नहीं है, बल्कि बच्चों के परिवार और क्षेत्रीय सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही का जीता-जागता सुबूत है.

गर्मी से राहत को जोखिम भरी छलांग

दरअसल, इन दिनों तन झुलसा देने वाली गर्मी के चलते मासूम और नासमझ बच्चे, गंगनहर के तेज बहाव में डुबकी लगा रहे हैं. इनके साथ कुछ युवक भी शामिल हैं. हैरत की बात ये है कि ये बच्चे गंगनहर में जानलेवा स्टंट भी करते दिखाई दे रहे हैं. रुड़की गंगनहर पर बने लोहे के पुल पर चढ़कर करीब 50 फीट ऊंचाई से ये बच्चे गंगनहर में छलांग लगा रहे हैं. वहां पर मौजूद भीड़ तमाशबीन बनकर बच्चों का वीडियो बना रही है.

जान हथेली पर रखकर पुल से जंप.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

गंगनहर में अक्सर डूबने से मौत की खबरें सामने आती रहती हैं. बड़ी बात ये भी है कि यहां से गुजरने वाले अधिकारी और प्रशासनिक अमले की नजर इस पर नहीं पड़ती. लोहे के पुल से छलांग लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखकर हर कोई अपने दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो रहा है.

roorkee ganganhar jump
50 फीट की ऊंचाई से छलांग.

पढ़ें- बॉर्डर रोड पर खाई में गिरा डम्पर, चालक की मौत

वहीं, इस मामले में रुड़की सीओ बहादुर सिंह चौहान का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. उक्त स्थान पर पुलिस की तैनाती की जाएगी. बच्चों को ऐसा करने से रोका जाएगा. जल पुलिस के साथ-साथ क्षेत्रीय पुलिस को भी निर्देशित किया गया है कि वह निगरानी करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.